Subscribe to our news
NEWSLETTER
Copyright © 2025, All rights reserved.
NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा: कुछ देर में शपथ लेंगी; महाराष्ट्र डिप्टी CM बनाई जाएंगी
Sat, 31 Jan, 2026
1 min read

अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया। (फाइल फोटो)
लोकभवन में तैयारियां शुरू
लोक भवन में एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। वे आज महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगी।

महाराष्ट्र मंत्री छगन भुजबल ने NCP की बैठक के बाद कहा, सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नेता चुना गया है। अब हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अगले कदम उठाएंगे। सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी।
शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित के बेटे पार्थ
अजित पवार के बेटे पार्थ पवार शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि उन्हें सुनेत्रा के डिप्टी सीएम बनने की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अजित पवार ये चाहते थे कि एनसीपी के दोनों गुटों का मर्जर हो जाए।
महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनेगीं सुनेत्रा पवार
महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार कोई महिला डिप्टी सीएम बनेगी। दरअसल, एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेता चाहते हैं कि अजित पवार की राजनीतिक विरासत को सुनेत्रा ही संभाले। सूत्रों के मुताबिक, सुनेत्रा को एक्साइज एंड स्पोर्ट्स मंत्रालय मिल सकता है, जबकि वित्त मंत्रालय CM फडणवीस के पास चला जाएगा। सुनेत्रा अभी NCP की राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानसभा के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं। हालांकि, अजीत पवार के निधन के बाद बारामती विधानसभा सीट खाली हो गई है। ऐसे में वे इस सीट से उपचुनाव भी लड़ सकती हैं।
विमान हादसे में हुआ अजित पवार का निधन
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का 28 जनवरी (बुधवार) को प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। वे मुंबई से बारामती जा रहे थे। बारामती में हुए प्लेन क्रैश में अजित समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से सुमित्रा के डिप्टी सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे हैं।
NCP (अजित पवार गुट) की शनिवार को विधायक दल की बैठक हुई। दिलीप वालसे ने बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए प्रस्ताव दिया। इसे सर्वसम्मति से मान लिया गया।

Budget 2026: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, BSE-NSE ने किया ऐलान, देखें ट्रेडिंग टाइम

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे: ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव, स्मिथ भी बाहर; देखें स्क्वॉड

वेनेजुएलन प्रेसिडेंट डेल्सी और मोदी के बीच बातचीत: कॉल के बाद बोलीं- साथ देने के लिए भारत का धन्यवाद; एनर्जी, ट्रेड और इन्वेस्टमेंट पर चर्चा हुई

2026 TMC को टाटा, बाय-बाय कहने का साल: अमित शाह ने कहा- घमंड तो रावण का भी टूटा था, इस बार ममता बनर्जी का भी टूटेगा

कर्ज मांगते-मांगते हमारा सिर शर्म से झुक गया: PAK PM शहबाज ने कहा- आर्मी चीफ मुनीर के साथ दुनिया में भीख मांगनी पड़ी