विश्व का पहला AI Beauty Pageant : जीतने वाले को 20 हजार डॉलर का कैश ईनाम

World First AI Beauty Pageant : इस ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने वाले AI मॉडल को अलग - अलग पैरामीटर पर जज किया जाएगा।
World First AI Beauty Pageant
World First AI Beauty PageantRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • जीतने वाली AI मॉडल को मिलेगा Miss AI खिताब।

  • Fanvue पर फीचर किया जाएगा ब्यूटी पेजेंट।

  • 10 मई को की जाएगी Miss AI की घोषणा।

  • Miss AI को चुनने के लिए बनाए गए पैनल में दो एआई शामिल।

World First AI Beauty Pageant : AI के जमाने में सब कुछ संभव है AI Beauty Pageant भी। विश्व का पहला और सबसे अनोखा Artificial Intelligence Beauty Pageant आयोजित होने वाला है। इस ब्यूटी पेजेंट में जीतने वाले AI मॉडल को 20 हजार डॉलर का कैश प्राइज भी मिलेगा। इस ब्यूटी पेजेंट को Fanvue पर फीचर किया जाएगा। Fanvue एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लैटफॉर्म है। वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड (World AI Creator Award) के साथ Fanvue इस Beauty Pageant को होस्ट करेगा। जीतने वाली AI मॉडल को Miss AI खिताब मिलेगा।

इस ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने वाले AI मॉडल को अलग - अलग पैरामीटर पर जज किया जाएगा। इसमें टेक्नीकल स्किल, सोशल मीडिया पर फॉलोविंग और ऑनलाइन कमांड शामिल है। क्लासिक ब्यूटी पेजेंट से हटकर इस प्रतिस्पर्धा का उद्देश्य टेक्नोलोजी में AI के एडवांस फीचर को शो करना है। Miss AI की घोषणा 10 मई को की जाएगी।

एआई जज चुनेंगे Miss AI :

Miss AI को चुनने के लिए बनाए गए पैनल में दो इंसान और दो एआई शामिल है। ये दो एआई ऐटाना लोपेज़ (Aitana Lopez) और एमिली पेलेग्रिनी (Emily Pellegrini) हैं। AI ऐटाना लोपेज़ के इंस्टाग्राम पर 300,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और एमिली पेलेग्रिनी के 250,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। Miss AI को चुनने के लिए बनाए गए पैनल में जो दो इंसान हैं उनके नाम एंड्रयू बलोच और सैली-एन फॉसेट हैं। सैली-एन फॉसेट ब्यूटी पेजेंट की इतिहासकार हैं।

प्रतियोगिता के नियम :

AI Beauty Pageant प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, प्रतिभागियों को पूरी तरह से Al-जनरेटेड होना चाहिए। नियमों में आगे बताया गया है कि, Miss AI किसी भी प्रकार के जनरेटर की जा सकती है चाहे वो DeepAI या Midjourney ही क्यूँ न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com