जिनेवा। देश और दुनिया से कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, कई देशों को तो कोरोना की दूसरी लहर की चिंता सताने लगी है। दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण की संख्या में लगातार उछाल हो रहा है। इस बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस का ट्वीट सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि, उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में कर लिया है।
WHO प्रमुख ने ट्वीट कर बताया सेहत का हाल :
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस हाल ही में वह किसी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। WHO के चीफ द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा कर अपनी सेहत का हाल बताया है।
मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने का पता चला है, जो कोविड-19 से संक्रमित था, मैं अभी ठीक हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं और किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन मैं आने वाले दिनों में डब्ल्यूएचओ प्रोटोकॉल के अनुरूप आइसोलेशन और घर से काम करूंगा।
टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस, WHO के प्रमुख
गाइडलाइन का पालन जरूरी :
डब्ल्यूएचओ प्रमुख (WHO Chief) ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा- यह जरूरी है कि हम सभी हेल्थ गाइडलाइन्स का पालन करें, इससे हम कोविड-19 ट्रांसमिशन की श्रृंखलाओं को तोड़ देंगे और स्वास्थ्य प्रणालियों की रक्षा करेंगे।
मेरे डब्ल्यूएचओ सहकर्मी और मैं जान बचाने और कमजोर लोगों की रक्षा करने के लिए एकजुटता के साथ भागीदारी करना जारी रखेंगे।
टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस, WHO के प्रमुख
सोमवार सुबह की ताजा रिपोर्ट के आंकड़ों की बात करें तो 46,964 नए COVID-19 संक्रमण के साथ, भारत में कुल मामले 81,84,083 हो गए हैं। इसके अलावा 470 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,22,111 हो गया है। कुल सक्रिय और ठीक हो चुके मामले क्रमशः 5,70,458 और 74,91,513 हैं।
आज लगातार तीसरे दिन कोरोना पीड़ितों के दैनिक आंकड़ों में कमी आई है। इससे पहले शनिवार को 48,268 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 48,648 नए मामले देखने को मिले थे।
दुनियाभर में कोरोना के केस :
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, सोमवार की सुबह तक कुल मामले 4 करोड़ 64 लाख 20 हजार 940 और मौतें 11 लाख 99 हजार 501 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।