Volcano Erupts in Iceland : आइसलैंड में 3 महीने में चौथी बार फटा ज्वालामुखी, धरती में बनी 3 KM दरार

Volcano Erupts in Iceland : आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक के ठीक दक्षिण में रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर विस्फोट होने को लेकर अधिकारीयों ने पहले ही चेतावनी दी थी।
Volcano Erupts in Iceland
Volcano Erupts in IcelandRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट।

  • विस्फोट से निकली गैसें समुद्र में पश्चिम की ओर जा रही

  • क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित ।

Volcano Erupts in Iceland : आइसलैंड के रेक्जेन्स प्रायद्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। जिसका लावा कई किलोमीटर दूर तक जमीन पर दहक उठा। आसमान में धुएं का लाल गुबार भी देखने को मिला। पिछले चार महीने में ये चौथी बार ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। इससे जमीन में 2.9 किलोमीटर लंबी दरार बन गई है। हेलीकॉप्टर से शूट किए गए और सार्वजनिक प्रसारक आरयूवी पर दिखाए गए एक वीडियो में, जमीन में एक लंबी दरार, पिघली हुई चट्टान के फव्वारे फूट रहे हैं, और लावा तेजी से हर तरफ फैल रहा है। आइसलैंडिक पुलिस ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।

आइसलैंडिक मौसम विज्ञान कार्यालय ने एक बयान में कहा, विस्फोट 2023 GMT पर शुरू हुआ और दरार लगभग 2.9 किलोमीटर लंबी होने का अनुमान है, जो फरवरी में हुए पिछले विस्फोट के आकार के लगभग बराबर है। आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक के ठीक दक्षिण में रेक्जेन्स प्रायद्वीप पर विस्फोट होने को लेकर अधिकारीयों ने पहले ही चेतावनी दी थी। वहीं मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट का स्थान हागाफेल और स्टोरा-स्कोगफेल के बीच था, यह वही क्षेत्र है जहां 8 फरवरी को पिछला प्रकोप हुआ था। विस्फोट से निकली गैसें समुद्र में पश्चिम की ओर जा रही थीं।

वैज्ञानिकों ने इस पर कहा कि विस्फोट दशकों तक जारी रह सकते हैं, और आइसलैंडिक अधिकारियों ने घरों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से जलते लावा प्रवाह को दूर करने के लिए बांधों का निर्माण शुरू कर दिया है। वहीं सार्वजनिक प्रसारक आरयूवी ने बताया कि शहर को फिर से खाली कराया जा रहा है। जनवरी में एक प्रकोप ने कई घरों को जला दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com