अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप का J&J की वैक्सीन पर बड़ा दावा

दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की रेस जारी है। जिसमे रूस के बाद अगला नंबर अमेरिका का आता नजर आ रहा है क्योंकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर गुरुवार को एक बड़ा दवा किया है।
US President Trump's big claim on vaccine
US President Trump's big claim on vaccineSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

अमेरिका: कोरोना वायरस के दुनिया में कदम रखने से लेकर अब तक कई देश कोरोना की वैक्सीन निर्मित करने में जुटे हुए हैं। हालांकि, इस मामले में रूस पहले ही बजी मार चुका है लेकिन अब भी कोरोना वैक्सीन बनाने की रेस जारी है। जिसमे अब अगला नंबर अमेरिका का आता नजर आ रहा है क्योंकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर गुरुवार को एक बड़ा दवा किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा :

दरअसल, बुधवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिस के बाद आज यानि गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका द्वारा कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। ट्रंप ने यह दावा अमरीका की जानी मानी कंपनी Johnson & Johnson द्वारा तैयार वैक्सीन को लेकर किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि,

'Johnson & Johnson कंपनी ने ऐलान किया है कि, कंपनी का वालंटियर वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गया है। अमेरिका में यह चौथा वालंटियर है जो, ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचा है।'
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

ट्रंप का आग्रह :

बताते चलें, इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जानकारी देने के दौरान ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के नागरिकों से वैक्सीन ट्रायल के लिए खुद को रजिस्ट्रेशन के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि, मैं अमेरिका के अन्य नागरिकों से अपील करता हूँ कि, वे वैक्सीन के अन्य परीक्षणों के लिए खुद को रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, हमने अमेरिका के इतिहास में सबसे तेज आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाया है। हमारा नजरिया विज्ञान को समर्थन देना है, जबकि बिडेन का नजरिया विज्ञान के विरोध में है। मुझे नहीं पता कि, उनका नजरिया क्या है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया :

राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि, बिडेन ने चीन और यूरोप की यात्रा पर बैन और रणनीतियों का विरोध किया था। क्योंकि, उनके पास बस कभी ना खत्म नहीं होने वाला लॉकडाउन है। जबकि हम लॉकडाउन नहीं कर रहे हैं। हम वास्तव में उस दर से बढ़ रहे हैं जिसे हमने पहले कभी अनुभव नहीं किया है। हमारी योजना वायरस को कुचल देगी, बिडेन की योजना अमेरिका को कुचल देगी।

कंपनी ने बताया था :

बताते चलें, 'Johnson & Johnson' कंपनी ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि, कंपनी द्वारा निर्मित वैक्सीन का चूहों पर सफल परीक्षण रहा है। अब इसका ट्रायल इंसानों पर भी किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि, 'कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण में पाया गया कि, इस वैक्सीन से ऐसे ऐंटीबॉडी तैयार हुए है जिनके द्वारा चूहों को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना संभव है।' वहीं, अब कंपनी ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने की दिशा में अपना एक कदम और आगे बड़ा दिया है, क्योंकि, यह वैक्सीन अपने अंतिम चरण में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com