ट्रंप पिछले 10 दिनों से रोज ले रहे हैं 'हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले 10 दिनों से लगातार हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन कर रहे हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि, कोई क्या कहेगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वयं दिया है।
US President Trump takes hydroxychloroquine daily
US President Trump takes hydroxychloroquine dailySocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया कोरोनावायरस के प्रकोप से लड़ रही है। फ़िलहाल इसका कोई इलाज न मिलने तक कई देशों डॉक्टर्स ने मलेरिया की दवाई हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) को कोरोनावायरस से कुछ राहत दिलाने वाला माना है। हालांकि, यह कोरोना वायरस का इलाज करने के काम नहीं आती, लेकिन फिर भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले 10 दिनों से लगातार इसका सेवन कर रहे हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि, कोई क्या कहेगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान :

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि, कोई क्या कहेगा। वह पिछले 10 दिनों से लगातार हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की टेबलेट हर दिन ले रहे हैं। दरअसल, उन्होंने इस दवा के लिए व्हाइट हाउस के डॉक्टर सॉन कोन्ली से परामर्श ली थी, परंतु उन्होंने ट्रंप के कोरोना नेगेटिव होने के कारण हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई का सेवन करने के लिए मना कर दिया था, परंतु ट्रंप के द्वारा पूछने पर डॉक्टर ने कहा था कि, यदि आप चाहें तो इसे ले सकते तब से ट्रंप में बताया कि, वे उस दवा को लेना चाहते हैं और वह दवा को पिछले 10 दिनों से रोजाना ले रहे हैं।

ट्रंप के बड़े दावे :

बताते चलें, अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस दवा को सुरक्षित नहीं बताया था। परंतु फिर भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस दवाई को लेकर बड़े दावे किए थे। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बड़े दावों के साथ ही भारत से हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा को भारी मात्रा में बुलवाया था। ट्रंप ने बताया कि, उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही उन्हें इस के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए।

वॉरियर्स खाते हैं तो मैं क्यों नहीं :

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर कहा है कि, "जब हमारे वॉरियर्स इससे खाते हैं तो मैं क्यों नहीं खा सकता। मैं इस दवाई का सेवन कर रहा हूं, मुझे लगता है यह अच्छी है और मैंने इसके बारे में सिर्फ अच्छाइयां ही सुनी हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com