US Election Result: वोटों की गिनती जारी, ट्रम्‍प-बाइडेन में कांटे की टक्‍कर

US Election Result 2020: अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद के लिए ट्रम्‍प-बाइडेन किसे चुना जाएगा, इसका फैसला आज आने वाला है, वहीं दोनों उम्मीदवार में से बाइडेन ट्रम्‍प से आगे चल रहे हैं...
US Election Result: वोटों की गिनती जारी, ट्रम्‍प-बाइडेन में कांटे की टक्‍कर
US Election Result: वोटों की गिनती जारी, ट्रम्‍प-बाइडेन में कांटे की टक्‍करSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

US Election Result 2020: दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस ने अपने पैर तेजी से पसार रखें हैं, वहींं दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका में कोरोना का कहर बरकरार है, इसी दौर में कल 3 नवंबर को अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव की वोटिंग हुई है और आज चुनाव के नतीजे की आने वाले हैं, जिसकी मतगणना शुरू हाे चुकी है। अमेरिका में अब 45वें राष्ट्रपति पद के लिए व आने वाले चार सालों तक इस ताकतवर पर पद की कमान किसके हाथों में रहेगी, इसका फैसला आज हो जाएगा।

ट्रम्प और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर :

अमेरिका में राष्‍ट्रपति के पद के लिए मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर है। तो वहीं वोटों की मतगणना के बीच दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और रुझानों में पूर्व उप-राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं। हालांकि, रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प भी ज्यादा पीछे नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रुझानों में बाइडेन को 223, ट्रंप को 174 इलेक्टोरल वोट पर जीत मिली है। 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडेन 237 और ट्रंप 210 पर आगे चल रहे हैं।

ट्रम्‍प का मानना उनकी जीत सुनिश्चित :

दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के लिए मशक्कत कर रहे डॉनल्ड ट्रम्प भारी मतदान से बेहद खुश हैं और उनका मानना है कि उनकी जीत सुनिश्चित है और उन्‍होंने ट्वीट कर भरोसा जताया कि, जनता उन्हें दूसरा मौका जरूर देगी। ट्रम्‍प ने ट्वीट कर लिखा- देशभर में हम अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं, थैंक्यू!

राष्ट्रपति चुने जाने के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन भी ट्रम्‍प से ज्‍यादा वोट मिलते देख वे भी बेहद खुश हैं और उन्‍होंने भी ट्वीट कर लिखा- हम जहां हैं, वहां अच्छा महसूस करते हैं। हमें विश्वास है कि हम इस चुनाव को जीतने के लिए ट्रैक पर हैं।

हालांक‍ि, कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि, अमेरिका की जनता ने डॉनल्ड ट्रम्प को एक और मौका देते हुए उन्‍हें ही राष्‍ट्रपति पद रहने का मौका दिया है या फिर बाइडेन के हाथों में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है।

नतीजों के बाद दंगों की आशंका :

इसके अलावा ये बात भी सामने आ रही है कि, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद दंगों की आशंका भी जताई जा रही है, इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com