यूक्रेन स्पाई एजेंसी के चैटबॉट्स को Telegram ने ब्लॉक करने के पांच घंटे बाद किया रिस्टोर

यूक्रेन की स्पाई एजेंसी GUR ने शिकायत की थी कि Telegram के प्रबंधन ने हमारे कई चैटबॉट्स को ब्लॉक कर दिया। हालाँकि, 5 घंटे के बाद उन्हें वापस रिस्टोर कर दिया है।
Telegram
TelegramRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • टेलीग्राम (Telegram) ने चैटबॉट्स को किया ब्लॉक

  • 5 घंटे के बाद टेलीग्राम ने चैटबॉट्स को वापस रिस्टोर किया

  • 2022 में युद्ध से दोनों देश के लोग है टेलीग्राम पर सक्रिय

  • अनफ़िल्टर्ड जानकारी टेलीग्राम पर डाल रहे

कीव, यूक्रेन। यूक्रेन की मिलिट्री स्पाई एजेंसी GUR ने 29 अप्रैल को कहा कि टेलीग्राम (Telegram) मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के प्रबंधन ने हमारे कई ऑफिसियल चैटबॉट्सको ब्लॉक कर दिया है जो रूस का यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण का विरोध कर रहे थे। हालाँकि, अब पांच घंटे के बाद टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप ने सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित करने के बाद रूस के युद्ध प्रयासों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई चैटबॉट्स को वापस रि-स्टोर कर दिया है।

गौरतलब है कि, टेलीग्राम पर डिफेन्स इंटेलिजेंस ऑफ़ यूक्रेन के पोस्ट में कहा था कि आज टेलीग्राम मेसेजिंग प्लेटफॉर्म प्रबंधन ने बिना किसी कारण के हमारे कई ऑफिसियल चैटबॉट्स जिनमे मैन इंटेलिजेंस बॉट भी है जो रूस का यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण का विरोध कर रहे थे उन्हें ब्लॉक कर दिया है। एजेंसी ने यह भी कहा था कि हमारे चैटबॉट्स ब्लॉक होने के बाद भी आपका डेटा सुरक्षित है।

पावेल दूरोव ने की थी टेलीग्राम की शुरुआत :

टेलीग्राम मेसेजिंग एप बहुत ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत पावेल दूरोव ने की 2013 में की थी, 2014 में पावेल दूरोव रूस छोड़ दिया था क्योंकि उन्होंने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विपक्षी समुदायों को बंद करने की सरकार की मांग को मानने से इनकार कर दिया, जिसे उन्होंने बेच दिया था।

युद्ध की अनफ़िल्टर्ड जानकारी डाली जा रही टेलीग्राम पर

2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर पहला हमला किया था तब से दोनों सरकार के लिए टेलीग्राम एक जरिया बन गया था जिसपर युद्ध से जुडी अनफ़िल्टर्ड जानकारी डाली रही है। रूस और यूक्रेन के प्रमुख मीडिया, गवर्नमेंट बॉडीज और प्रसिद्ध लोग टेलीग्राम चैनल चला रहे है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की टेलीग्राम पर अपने दैनिक वीडियो पोस्ट करते थे जबकि उनकी आर्मी हवाई हमले की चेतावी देती है और युद्धक्षेत्र के विकास का दस्तावेजीकरण करते हैं।क्रेमलिन ने टेलीग्राम पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की गतिविधियों की घोषणा की, जबकि रूस का विपक्ष समर्थन के लिए रैलियां कर रहा है। बॉट एक सॉफ्टवेयर है जो खुद के निर्देशों को फॉलो करता है और इन्हें कुछ चुंनिंदा काम करने के लिए बनाया जाता है जैसे यूजर से बात करने के लिए, डेटा कलेक्ट करने के लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com