तुर्की तटीय रिसॉर्ट छह दिन से जूझ रहा है वनाग्नि से

तुर्की जंगल की आग से जूझ रहा है। वहां पिछले छह दिन से दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी तटीय रिसॉर्ट आग से धधक रहे हैं।
तुर्की तटीय रिसॉर्ट छह दिन से जूझ रहा है वनाग्नि से
तुर्की तटीय रिसॉर्ट छह दिन से जूझ रहा है वनाग्नि सेSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

इस्तांबुल। तुर्की जंगल की आग से जूझ रहा है। वहां पिछले छह दिन से दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी तटीय रिसॉर्ट आग से धधक रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कृषि एवं वानिकी मंत्री बेकीर पकदेमिरली ने मुगला प्रांत में संवाददाताओं से कहा, '' पिछले पांच दिनों में 132 जंगलों में लगी आग में से 125 स्थानों पर हमने आग पर काबू पा लिया है।" मुगला प्रांत के रिसॉर्ट कस्बों, मारमारिस और बोडरम में अग्निशामकों को आग से जूझाना पड़ा क्योंकि कम आद्रर्ता वाले स्थानों पर सुबह के समय आद्रर्ता 10 प्रतिशत तक गिर जाती है।

श्री पाकडेमिरली ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में आद्रर्ता 30 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अंताल्या प्रांत के मानवघाट एक रिसॉर्ट शहर में आग अभी भी लगी हुई है और यहां से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार मुगला में तकरीबन 10,000 नागरिकों को उनके घरों से निकाला गया है। गृह मंत्री सोयलू ने कहा रिहायशी इलाकों में आग की चपेट में आने से आस पड़ोस क्षेत्र तरह से वीरान हो गए जबकि पांच अन्य क्षेत्रों को आंशिक तौर पर खाली कराया गया है।

उन्होंने कहा कि तुर्की में अभी तक जंगलों में आग लगने से आठ लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच यूरोपीय संघ ने घोषणा की कि तुर्की के लिए रविवार को यूरोपीय संघ के नागरिक सुरक्षा तंत्र को सक्रिय करने के बाद क्रोएशिया और स्पेन से तीन अग्निशमन विमानों को भेजा गया है। यूरोपीय संघ ने एक बयान में कहा, ''यूरोपीय संघ इस कठिन समय में तुर्की के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है।"

वनाग्नि बीच तुर्की ने आज इस्तांबुल, राजधानी अंकारा और इज़मिर सहित कम से कम 14 बड़े शहरों में 'अनियोजित' व्यापक पैमाने पर बिजली की कटौती देखी गयी। ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उच्च तापमान के कारण बिजली की मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है जिससे आंशिक तौर पर रूकावट पैदा हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com