Trump टीम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च के दिन ही हुआ हैक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रवक्ता जेसन मिलर द्वारा स्थापित नये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जीईटीटीआर को लॉन्च के दिन ही कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया।
Trump टीम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च के दिन ही हुआ हैक
Trump टीम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च के दिन ही हुआ हैकSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

मॉस्को। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रवक्ता जेसन मिलर द्वारा स्थापित नये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जीईटीटीआर को लॉन्च के दिन ही कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। समाचार वेबसाइट 'बिजनेस इनसाइडर' ने यह जानकारी दी है। वेबसाइट ने बताया कि रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 12:30 बजे कई हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिये गये हालांकि एक घंटे बाद ही गड़बड़ी ठीक कर ली गयी। उसने बताया कि जुबा बगदाद नामक उपयोगकर्ता ने हैकिंग की जिम्मेदारी ली है।

जुबा बगदाद ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि उसने 'सिर्फ मनोरंजन के लिए' हैकिंग की और यह करना 'आसान' था। पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, व्हाइट हाउस के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन और रिपब्लिकन सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन के अकाउंट को भी हैक कर लिया गया था, जिनमें एक ही संदेश नजर आ रहा था, 'जुबा बगदाद यहां था ट्टट्ट मुक्त फिलिस्तीन ट्टट्ट'।"

श्री मिलर ने कहा, ''समस्या का पता लगा लिया गया और उसे कुछ ही मिनटों में ठीक कर दिया गया, और घुसपैठिया केवल कुछ उपयोगकर्ताओं का नाम बदल सका। समस्या का समाधान निकाल लिया गया है और हमारे रोमांचक नये प्लेटफॉर्म के लिए पहले से ही पांच लाख से अधिक उपयोगकर्ता साइन अप कर चुके हैं।

गौरतलब है कि गत छह जनवरी को कैपिटल हिल दंगे के बाद श्री ट्रम्प को ट्विटर और फेसबुक जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इन प्लेटफॉर्म का आरोप था कि दंगों के संबंध में श्री ट्रंप की गतिविधियों ने प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com