अमेरिका के कई हिस्सों में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 21 लोगों की मौत, 130 से अधिक घायल, हजारों घर क्षतिग्रस्त
राज एक्सप्रेस। संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य-पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में आए भीषण तूफान की वजह से हुए विभिन्न हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विभिन्न समाचार माध्यमों में बताया गया है कि तूफान ने अमेरिका में भारी तबाही मचाई है। स्थानीय प्रशासन ने तूफान की वजह से पैदा हुई परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किए हैं। कम के कम सात अमेरिकी राज्यों में शुक्रवार के बाद से 50 से अधिक बवंडर की रिपोर्ट मिली है। अरकंसास के सबसे बड़े शहर वाईन में आये जोरदार तूफान की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभिय़ान शुरू किया है। बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
2600 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा
वाईन के पुलिस प्रमुख रिचर्ड डेनिस ने कहा, पूरे शहर में भारी तबाही हुई है और बवंडर के कारण कई लोग फंस गए हैं। पुलास्की काउंटी के अधिकारियों के अनुसार जानलेवा बवंडर के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कम से कम 50 लोगों को लिटिल रॉक, अर्कांसस के अस्पतालों में भेजा गया है। लिटिल रॉक के मेयर फ्रैंक स्कॉट जूनियर ने शनिवार को बताया करीब 2,600 मकान आदि को नुकसान पहुंचा है। प्रांतीय गवर्नर बिल ली ने एक बयान में कहा कि दक्षिण पश्चिम टेनेसी में स्थित मैकनेरी काउंटी में कम से कम सात लोग मारे गए है्ं। उत्तरी इलिनोइस के बेल्विदेरे में शुक्रवार की रात अपोलो थिएटर की छत गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा कि 40 अन्य लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से कम से कम दो की हालत गंभीर है।
इलिनोइस के क्रॉफर्ड काउंटी में मकान ढहा, तीन की मौत
इलिनोइस आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता केविन सुर के अनुसार दक्षिणी इलिनोइस के क्रॉफर्ड काउंटी में एक आवासीय मकान के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है। राज्य पुलिस सार्जेंट मैट एम्स ने कहा कि इसके अलावा शुक्रवार की रात, सुलिवन काउंटी, इंडियाना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच इंडियाना के गवर्नर एरिक होलकोम्ब ने शनिवार को सुलिवन और जॉनसन काउंटी के लिए आपदा आपात स्थिति की घोषणा की। इसके अलावा अलबामा और मिसिसिपी में भी मौतों की सूचना मिली है और बवंडर ने पूर्वी आयोवा में भी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन बड़े पैमाने पर तूफान प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। राहत कार्यों की देखरेख कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि अभी भी बहुत बड़ी संख्या में लोगों को राहत की जरूरत है। हमारे टीमें उन तक नहीं पहुंच सकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।