Sydney में चार और हफ्तों तक लॉकडाउन बढ़ाया

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में दैनिक मामलों की संख्या तीन अंकों में जारी रहने के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को ग्रेटर सिडनी और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन को चार सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा की।
Sydney में चार और हफ्तों तक लॉकडाउन बढ़ाया
Sydney में चार और हफ्तों तक लॉकडाउन बढ़ायाSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) में दैनिक मामलों की संख्या तीन अंकों में जारी रहने के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को ग्रेटर सिडनी (Great Sydney) और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) को चार सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा की। एनएसडब्ल्यू में पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना (Corona) के 177 नये मामले सामने आये, जिनमें से 47 मरीजों ने संक्रमण काल के दौरान खुद को आइसोलेट करने की पुष्टि हुई थी। राज्य में एक 90 वर्षीय महिला की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 11 हो गया है।

नए प्रतिबंधों के तहत ग्रेटर सिडनी (Great Sydney) और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को खरीदारी के लिए घर से 10 किमी के दायरे तक सीमित करना होगा। अगर निवासी दस किमी के दायरे से अधिक दूरी पर जाते है तो कड़े प्रतिबंधों के साथ उन पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा निर्माण के काम कुछ शर्तों के साथ फिर से खुलेंगे। आगामी एचएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी 12वीं के छात्र और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र लक्षित टीकाकरण कार्यक्रम के बाद 16 अगस्त से अपनी कक्षाओं में लौटेंगे। सिडनी (Sydney) के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में छात्रों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा। इस बीच, लॉकडाउन (Lockdown) के पहले दिन देश के विक्टोरिया में आठ स्थानीय लोग संक्रमित पाए गए। सभी को उनके संक्रामक अवधि तक क्वारंटीन कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com