ब्रिटेन में इजरायल के हथियार कारखाने से फिलिस्तीन समर्थक हटाये गये

ब्रिटेन के लीसेस्टर में पुलिस ने इजरायल के स्वामित्व वाली हथियार फैक्ट्री की छत पर छह दिन से प्रदर्शन कर रहे दो फिलीस्तीन समर्थकों को उतार कर गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रिटेन में इजरायल के हथियार कारखाने से फिलिस्तीन समर्थक हटाये गये
ब्रिटेन में इजरायल के हथियार कारखाने से फिलिस्तीन समर्थक हटाये गयेSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन के लीसेस्टर में पुलिस ने इजरायल के स्वामित्व वाली हथियार फैक्ट्री की छत पर छह दिन से प्रदर्शन कर रहे दो फिलीस्तीन समर्थकों को उतार कर गिरफ्तार कर लिया है लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मिडलैंड्स में इजरायल की सेना के लिए सैन्य प्रौद्योगिकी और हार्डवेयर निर्माण करने वाली एक अन्य फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया है। फिलिस्तीन एक्शन के सह-संस्थापक रिचर्ड बर्नार्ड ने मंगलवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी।

श्री बर्नार्ड ने कहा, ''आज तड़के 4:30 बजे और अधिक फिलिस्तीन एक्शन कार्यकर्ता टैमवर्थ में एलबिट के एलीट केएल की छत पर पहुंचे और उन्होंने उस पर कब्जा कर लिया। वे इस पर तब तक कब्जा बनाये रखेंगे, जब तक संभव हो।" उन्होंने यह पुष्टि भी की कि छह दिन के विरोध के बाद लीसेस्टर पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित यूएवी टेक्टिकल सिस्टम्स फैक्ट्री की छत पर मौजूद अंतिम दो प्रदर्शनकारियों को भी हटा दिया। इस फैक्ट्री में इजरायल की सबसे बड़ी निजी हथियार निर्माता एलबिट सिस्टम्स सैन्य ड्रोन का उत्पादन करती है।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि लीसेस्टर स्थानीय समुदाय के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये और मंगलवार तड़के तक पुलिस वैन को गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के साथ फैक्ट्री से बाहर नहीं निकलने दिया। पुलिस को उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलिस्तीन एक्शन पिछले नौ महीनों से ब्रिटेन में एलबिट के कारखानों को बंद करने की मांग कर रहा है। उसका दावा है कि कारखानों द्वारा उत्पादित कलपुर्जों और हथियारों का परीक्षण एवं इस्तेमाल गाजा और इजरायल के कब्जे वाले अन्य क्षेत्रों में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com