"सन एक्सप्रेस" की फ्लाइट में खाने से मिला सांप का सिर- मचा हड़कंप
राज एक्सप्रेस। कई बार आपने होटल या रेस्टोरेंट में खाने में कीड़े या छिपकली निकलने की खबर सुनी होगी। ऐसे ही कई बार ट्रेन या विमान में यात्रा के दौरान मिलने वाले खाने से भी इस तरह की शिकायत सुनने में आई है, लेकिन क्या आपने कभी खाने में सांप निकलने की खबर सुनी है। यह खबर टर्किश-जर्मन एयरलाइन कंपनी 'सन एक्सप्रेस' की एक फ्लाइट से सामने आई है। जी हां, आपको शायद इस खबर पर भरोसा न हो लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है।
खाने में निकला सांप का सिर :
दरअसल, अब तक कई बार विमान में यात्रा के दौरान मिलने वाले खाने में कीड़े-मकोड़े निकलने की खबर सामने आई है, लेकिन टर्किश-जर्मन एयरलाइन कंपनी 'सन एक्सप्रेस' की एक फ्लाइट में मिले खाने में सांप का सिर मिलने की खबर सामने आई है। यह मामला हैरान कर देने वाला है। खबरों की मानें तो, हवाई सेवा प्रदाता कंपनी 'सन एक्सप्रेस' द्वारा तुर्की से जर्मनी के बीच की फ्लाइट से यह मामला सामने आया। इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि, खाने की एक ट्रे में कुछ साग आलू की सब्जी है जिसमें सांप का कटा हुआ सिर भी साफ़ नज़र आ रहा है।
आलू की सब्जी में था यह सांप का सिर :
बताते चलें, जिस खाने में सांप का कटा हुआ सिर मिला है, वह खाना 'सन एक्सप्रेस' की एक फ्लाइट में कोई यात्री नहीं बल्कि फ्लाइट का क्रू मेंबर ही खा रहा था। इसी दौरान आलू की सब्जी में से सांप का सिर निकल आया। इस खबर के सामने आते ही मीडिया में इस खबर को लेकर हड़कंप सा मच गया। इसके बाद फ्लाइट कंपनी सन एक्सप्रेस ने तुर्की की लोकल मीडिया से कहा कि, 'ये हादसा बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं किया गया है। इस मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। वहीं संबंधित फूड सप्लायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रोक दिया गया है।'
एयरलाइन कंपनी का बयान :
एयरलाइन कंपनी 'सन एक्सप्रेस' ने बयान में एयरलाइन कंपनी ने कहा, 'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि, इन-फ्लाइट फूड सर्विस के संबंध में मीडिया में जो आरोप लगाए गए हैं, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। इस बारे में एक विस्तृत जांच शुरू हो गई है। जबकि, मामले में फूड प्रोवाइडर Sancak Inflight Services ने कहा , 'खाना पकाने के दौरान हमने किसी भी बाहरी वस्तु का उपयोग नहीं किया था।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।