काबुल में सिख गुरुद्वारा कार्ते परवान पर हमला, कई लोगों की मौत की आशंका-इलाके में दशहत का माहौल
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला हुआ है। गुरुद्वारा के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। जिसके बाद से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारे के आसपास के इलाके में गोलियों की आवाज सुनी जा रही है। हमले के दौरान काफी देर तक गोलीबारी हुई है और विस्फोट भी हुए हैं। हालांकि, विस्फोट की वजह साफ नहीं है। गुरुद्वारे के आसपास बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग रहते हैं। विस्फोट की वजह से आसमान में धुंआ देखा जा रहा है।
धमाके में दो की मौत:
सूत्रों के अनुसार, काबुल में कर्ता परवान गुरुद्वारा के पास धमाका हुआ था। हमले में मृत्यु की खबर है। प्रारंभिक इनपुट से पता चलता है कि, गुरुद्वारे के गेट के बाहर विस्फोट हुआ,जिसमें कम से कम दो अफगानी की मृत्यु हुई है। अभी तक तालिबान की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
सूत्रों के अनुसार, परिसर के अंदर 2 विस्फोट हुए और गुरुद्वारा से जुड़ी कुछ दुकानों में आग लग गई। माना जा रहा है कि, कम से कम 2 हमलावर गुरुद्वारा परिसर के अंदर हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मरने वालों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू:
जानकारी के मुताबिक, इस हमले में गुरुद्वारे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारे के अंदर से लोग बाहर आ गए हैं, इनमें से 2 को अस्पताल भेजा गया। माना जा रहा है कि, 7-8 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं, लेकिन संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना के बारे में बात करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ''हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान के पास एक बड़ा विस्फोट सुना। विस्फोट के बाद एक और विस्फोट हुआ जो पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे बाद हुआ। अब पूरी जगह को सील कर दिया गया है।"
उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि, विस्फोट के बाद आसमान में घने धुएं का एक गुब्बार उठा जिसके बाद दहशत फैल गई। घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।