पाकिस्तान, दुनिया। यदि आप भारत के साथ ही पाकिस्तान की राजनीति में भी रूचि रखते है तो, आपको यह बात बहुत अच्छे से पता होगी कि, अप्रैल का महीना पाक सरकार के लिए कैसा साबित होता है और पाक में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड रहा है कि, पाकिस्तान के किए भी प्रधान मंत्री ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है और पाक सरकार के लिए अप्रैल का महीना इसलिए ही बुरा साबित होता है क्योंकि, पाक में जब जब सरकार गिरी है तब तब अप्रैल के महीने में ही। वहीं, अब पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी अपना पद छोड़ना पड़ रहा है। इस प्रकार पाक में इस बार भी रिकॉर्ड कायम रहा और इमरान खान सरकार ने भी अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे नहीं किए।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री :
दरअसल, पाकिस्तान में बीते कुछ समय से महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई थी। खाने-पीने के पदार्थ इस कदर महंगे हो गए थे कि, लोगों का जीवनयापन मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पाक के भारत के साथ रिश्ते भी पहले की तुलना में और ज्यादा ख़राब हो गए थे। हालांकि, भारत और पाक के रिश्ते ज्यादा कभी भी खास नहीं रहे है लेकिन पहले के प्रधानमंत्रियों के शासनकाल से तुलना करके देखा जाए तो इमरान खान की सरकार भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ भाषण देती आई है। इन सब के चलते अब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर गई है, यानी अब पाक में नए प्रधानमंत्री बनेंगे और पाक में प्रधानमंत्री के पद पर जो नया चेहरा नजर आने वाला है वो शहबाज शरीफ का है। वह आज पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।
इमरान खान की पार्टी के सदस्यों ने दिया इस्तीफा :
बताते चलें, आज पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को चुना गया है। उन्हें नेशनल असेंबली में भी निर्विरोध देश का नया प्रधानमंत्री मान लिया गया है। शहबाज शरीफ को प्रधान मंत्री पद चुने जाने से पहले इमरान खान की पार्टी के सभी सदस्यों द्वारा भी नेशनल असेंबली से अपना इस्तीफा दे दिया गया है। हालांकि, इमरान खान ने नए प्रधानमंत्री के चुनाव होने से पहले ही नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में यह कहते हुए अपना इस्तीफा दे दिया कि वह ‘चोरों’ के साथ नहीं बैठेंगे। इमरान खान ने कहा, ‘जिस व्यक्ति के खिलाफ अरबों रुपये का भ्रष्टाचार का मामला है। उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के लिए देश का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है।
कुछ ही मिनटों में लेंगे शपथ :
बताते चलें, नए प्रधानमंत्री पद के लिए 9 और 10 अप्रैल की रात संसद में वोटिंग हुई और इसी के आधार पर विपक्ष को बहुमत मिलने पर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना गया। विपक्ष को कुल 174 वोट मिले थे। शहबाज शरीफ के आज प्रधानमंत्री पद के लिए चुनने के बाद वह भारतीय समय अनुसार, कुछ ही मिनटों में रात 8:30 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें यह शपथ राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दिलाएंगे। बता दें, शहबाज पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनेंगे।
कौन हैं शाहबाज शरीफ ?
बताते चलें, 70 वर्षीय शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई है। वह तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के सांसद हैं। उन्हें साल 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में भी जाना जाता है, इसी के साथ वह विपक्ष के एक बड़े नेता भी हैं। वह साल 2018 के चुनाव में PM पद के लिए उम्मीदवारों में भी खड़े हुए थे, लेकिन शायद तब उन्हें पता नहीं था कि आगे चलकर वह पाक के प्रधानमंत्री इस तरह बनेंगे। भारत और पाकिस्तान का बंटवारा होने से पहले शहबाज शरीफ का परिवार जम्मू के अनंतनाग जिले में रहता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।