रूस। बीते दिनों रूस द्वारा एक कोरोना वैक्सीन तैयार करने का दावा किया गया था। वहीं, अब रूस से एक दूसरी कोरोना वैक्सीन तैयार करने से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार, रूस जल्द ही एक और दूसरी वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है।
दूसरी वैक्सीन के लांच की तैयारी में रूस :
दरअसल, रूस द्वारा एक बीते दिनों अपनी एक वैक्सीन लांच कर दी गई है। परन्तु उसको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि, लोगों को पहली वैक्सीन लगाने से कुछ साइड इफेक्ट नजर आये थे इसलिए ही यह दूसरी वैक्सीन तैयार की गई है। रूस द्वारा जो नई वैक्सीन लांच की जाएगी उसमे इस तरह की शिकायत नहीं आएगी। इसके अलावा खबरों की मानें तो रूस ने इस वैक्सीन को निर्मित करने के लिए जिन दवाओं का इस्तेमाल किया गया है वो रूस के टॉप सीक्रेट ड्रग साइबेरिया के सोवियत बायोलॉजिकल वेपंस रिसर्च प्लांट से मंगवाई गई हैं।
नई वैक्सीन का नाम :
बताते चलें, रूस की वैक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी द्वारा तैयार की गई दूसरी वैक्सीन का नाम 'EpiVacCorona' है। जिसके सभी ट्रायल सितंबर में पूरे हो जाएंगे। इस वैक्सीन का पहला ट्रायल 57 वॉलंटियर्स पर किया गया है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि, वॉलंटियर्स को 23 दिन के लिए हॉस्पिटल में ही रखा गया था। पूरे ट्रायल के दौरान वह वैज्ञानिकों की निगरानी में ही थे और उनकी कई बार जांच भी की गई और उनके ऊपर किये गए अब तक के सभी ट्रायल में उन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता पाया गया है। इसलिए इसे अंतिम चासरण के ट्रायल के बाद जल्द ही लांच किया जाएगा।
14 से 21 दिन में दी गई वॉलंटियर्स को वैक्सीन :
इस वैक्सीन को तैयार करने का लक्ष्य इम्यून रेस्पॉन्स को देखना था। खबरों के अनुसार इस वैक्सीन के ट्रायल के दौरान वॉलंटियर्स को 14 से 21 दिन में वैक्सीन लगाई गईं। इस नई वैक्सीन को अक्टूबर तक रजिस्टर्ड कराये जाने की उम्मीद की जा रही है। जिससे नवम्बर में इसका प्रोडक्शन शुरू किया जा सके। ज्ञात हो रूस द्वारा लांच की गई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का नाम 'स्पूतनिक-वी' है। जिसे रूस के रक्षा मंत्रालय और गामालेया रिसर्च सेंटर द्वारा निर्मित किया गया है। इसका ट्रायल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी बेटी पर भी किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।