रूस ने यूक्रेन के खिलाफ किया जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल, जानिए इसकी खासियत

अब युद्ध को 26 दिन समाप्त हो चले हैं और ऐसे में रूस ने इस जंग में यूक्रेन के खिलाफ विनाशकारी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल कर डाला है। इस मिसाइल की खासियत जान कर आप हैरान रह जाएंगे।
जानिए जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियत
जानिए जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Russo-Ukraine War Update : जैसे-जैसे रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से जारी युद्ध बढ़ते हुए गंभीर रूप लेता जा रहा है वैसे-वैसे ही बड़े-बड़े और विनाशकारी हथियारों का उपयोग भी बढ़ता ही जा रहा है। अब युद्ध को 26 दिन समाप्त हो चले हैं और ऐसे में रूस ने इस जंग में यूक्रेन के खिलाफ विनाशकारी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल (Zircon Hypersonic Missile) का इस्तेमाल कर डाला है। इस मिसाइल की खासियत जान कर आप हैरान रह जाएंगे। एक नजर डालें इस मिसाइल की खासियत पर...

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ किया जिरकॉन का इस्तेमाल :

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच तेज होती इस जंग में दोनो देशों की तरफ से हमला तेज होता जा रहा है। खास कर रूस की तरफ से कुछ ज्यादा ही बार पर बार किए जा रहे हैं। रूस अब तक ऐसे ऐसे हाथियार का इस्तेमाल कर चुका है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि, रूस यूक्रेन पर अपने विनाशकारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। अब तक रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हाइपरसोनिक मिसाइल किंजल का इस्‍तेमाल करके पश्चिमी देशों की ओर से दिए गए यूक्रेन को हथियारों के गोदाम को तबाह कर दिया था। वहीं, अब रूस ने एक दिल दहला देने वाला नया वीडियो जारी किया है। जिसमें रूस की तरफ से विनाशकारी जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल को देखा गया है।

रूस सेना ने वीडियो जारी किया :

बताते चलें, 9 मार्च को सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, रूस सेना की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें ये देखा जा सकता है कि, जिरकॉन मिसाइल को लॉन्च किया गया है। यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब पुतिन और उनके अधिकारी धमकी दे चुके हैं कि, अगर कोई देश युद्ध में रुकावट करता है तो रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। रूस ने अपने परमाणु बलों को अलर्ट में रहने के भी आदेश दिए हैं।

जिरकॉन मिसाइल की खासियत :

अगर आपको जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की शक्ति का अंदाजा लगाना है तो, सबसे पहले यह जान लें कि, यह मिसाइल 5 मिनट में लंदन को तबाह कर सकती है। इस बात से आप इसकी शक्ति का अंदाजा लगा सकते हैं। इसके अलावा...

  • जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल की गति इतनी अधिक है कि, यह एयर डिफेंस सिस्टम को भी मात दे सकती है।

  • ये मिसाइल दुश्मनों के राडार सिस्टम के पकड में नहीं आती है।

  • इस मिसाइल का लॉन्च इतना तेज है कि टारगेट को हिट करने के बाद पता चलता है।

  • जिरकॉन मिसाइल समुद्र से समुद्र और जमीन पर हमला करने में सक्षम है।

  • यह मिसाइल 1000 किमी दूर टारगेट को मार सकती है।

  • इस मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर तक होने का दावा किया गया है।

  • जिरकॉन एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल है

  • जिरकॉन मिसाइल साउंड की गति से 7 गुना तेज चल सकती है और अपने लक्ष्य को निशाना बना सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com