ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक ने खुद को बताया कमजोर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक ने खुद को बताया कमजोरSyed Dabeer Hussain - RE

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक ने खुद को बताया कमजोर

ऋषि सुनक ने शनिवार को कंजरवेटिव नेतृत्व की दौड़ में खुद को 'कमजोर' बताया।
Published on

लंदन। ऋषि सुनक ने शनिवार को कंजरवेटिव नेतृत्व की दौड़ में खुद को 'कमजोर' बताया। द गार्जियन ने श्री सुनक को यह कहते हुए उद्धृत किया कि,'' इसमें कोई संदेह नहीं है, मैं कमजोर हूं" और कंजर्वेटिव पार्टी की शक्तियों का सुझाव है कि यह दौड़ ट्रस (विदेश मंत्री लिज ट्रस) के लिए 'एक राज्याभिषेक' हो। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर के गृह नगर लिंकनशायर के ग्रांथम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,'' जो ताकतें चाहती हैं कि यह दूसरे उम्मीदवार के लिए एक राज्याभिषेक हो। लेकिन मुझे लगता है कि सदस्य एक विकल्प चाहते हैं और वे सुनने के लिए तैयार हैं।"

पूर्व चांसलर ने हालांकि, विरोधी आंकड़ों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह पसंदीदा नहीं हैं। उन्होंने बाद में मीडिया से कहा,'' मैं उदारता से बात कर रहा था, लेकिन जाहिर है कि मैं प्रतियोगिता के इस हिस्से की शुरुआत कमजोर स्थिति में कर रहा हूं।" द गार्जियन के मुताबिक उन्होंने कहा कि उनकी अन्य प्राथमिकताओं में ब्रेग्जिट और संघ को 'सुरक्षित' रखना, अवैध आव्रजन, अपराध से निपटना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि उनके माता-पिता या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना, एक बच्चे का 'जन्मसिद्ध अधिकार' विश्व स्तरीय शिक्षा होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''अगर हमें ब्रेग्जिट के वादे को पूरा करना है, तो हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो वास्तव में ब्रेग्जिट को समझता हो, ब्रेग्जिट में विश्वास करता हो और ब्रेग्जिट के लिए मतदान करता हो।" श्री सुनक ने कहा कि ब्रिटेन को 'करुणा नहीं खोनी चाहिए लेकिन सख्त होना चाहिए।' क्या सुश्री लिज ट्रस कर कटौती पर गुमराह कर रही हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकारी उधार बढ़ाना 'अनैतिक' होगा। दोनों उम्मीदवार सुश्री ट्रस और श्री सुनक सोमवार को टेलीविजन पर बहस में हिस्सा लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com