रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लंदन में दिया गार्ड ऑफ ऑनर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लंदन में दिया गार्ड ऑफ ऑनर Raj Express

Rajnath Singh UK Visit : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लंदन के हॉर्स गार्ड परेड ग्राउंड में दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Defense Minister Rajnath Singh UK Visit : मंत्री राजनाथ सिंह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव डेविड कैमरन से मुलाकात करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लंदन में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।

  • रक्षा मंत्री अंबेडकर संग्रहालय का दौरा करने के बाद नेसडेन मंदिर में करेंगे प्रार्थना।

Defense Minister Rajnath Singh UK Visit : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगलवार को लंदन के हॉर्स गार्ड्स परेड मैदान में पूरे समारोह के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ब्रिटिश सेना की नंबर 7 कंपनी कोल्डस्ट्रीम गार्ड्स और आयरिश गार्ड्स बैंड द्वारा एक विशेष परेड की गई थी। इस प्रकार के औपचारिक स्वागतों को एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र में उच्च सम्मान के विशेष और यादगार क्षण माना जाता है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने लंदन के टैविस्टॉक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद में रक्षा मंत्री अंबेडकर संग्रहालय के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वह नेसडेन मंदिर में प्रार्थना करने जाएंगे। बुधवार को राजनाथ सिंह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव डेविड कैमरन से मुलाकात करेंगे। मंत्री ब्रिटेन में एक सामुदायिक स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे।

भारतीय समुदाय से मिलेंगे रक्षा मंत्री

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार रात ब्रिटेन पहुंचे। विशेष रूप से, यह 23 वर्षों में किसी मौजूदा भारतीय रक्षा मंत्री की ब्रिटेन की पहली यात्रा है। रक्षा मंत्री के साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इस यात्रा पर है, जिसमें डीआरडीओ, सेवा मुख्यालय, रक्षा विभाग और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान, सिंह यूके रक्षा उद्योग के सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे और वहां भारतीय समुदाय से मिलेंगे।

गौरतलब है कि, भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए बातचीत 2022 में शुरू हुई और 12वें दौर की वार्ता इस साल 8-31 अगस्त तक हुई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी को 2021 में भारत-यूके रोडमैप 2030 के साथ लॉन्च किया गया था। रोडमैप एक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता है जो दोनों देशों के लिए लाभकारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com