पुतिन ने जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं किया : क्रेमलिन
पुतिन ने जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं किया : क्रेमलिनSocial Media

पुतिन ने जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं किया : क्रेमलिन

क्रेमलिन ने रविवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं किया है।
Published on

मॉस्को। क्रेमलिन ने रविवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने से इनकार नहीं किया है और भविष्य में दोनों नेताओं के शिखर वार्ता में शामिल होना कोई कोरी कल्पना नहीं हो सकती। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, पुतिन ने कभी मिलने से इनकार नहीं किया और एक बैठक संभव है।

उन्होंने हालांकि, जोर देकर कहा कि शिखर सम्मेलन होने के लिए रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों को दोनों देशों के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए एक ठोस दस्तावेज पर सहमत होने की जरूरत है। प्रवक्ता ने कहा, विचारों के एक समूह की जरूरत नहीं, बल्कि एक ठोस लिखित दस्तावेज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्रेमलिन ने मिन्स्क समझौते पर बातचीत करने के अपने अनुभव से सीखा था।

प्रवक्ता ने कहा कि रूसी और यूक्रेनी वार्ताकार एक दस्तावेज पर सहमत होने का प्रयास कर रहे हैं जो दोनों देशों को यूक्रेन में स्थिति को सामान्य करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि रूसी-यूक्रेनी वार्ता के दौरान किए गए प्रयास हमें एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देंगे जो स्थिति को सामान्य करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में काम करेगा।

उन्होंने कहा कि, इस समझौते के बाद यूरोपीय देशों और यूरोपीय आर्थिक समुदाय के साथ बातचीत होगी। रूस, यूक्रेन में अपने सैन्य अभियान के लक्ष्यों को पूरी तरह से हासिल कर लेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com