राज एक्सप्रेस। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन के माध्यम से बातचीत के दौरान देशवासियों और अपनी ओर से प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगलादेश के लोगों को रमजान के मौके पर शुभकामनाएं दी। दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र में उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की और एक दूसरे के देश में इससे निपटने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर बात की। दोनों नेताओं ने गत 15 मार्च को दक्षेस देशों के बीच हुई बैठक में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए किये जाने वाले विशेष उपायों तथा व्यवस्था के अनुपालन पर संतोष जताया। पीएम मोदी ने दक्षेस कोविड-19 आकस्मिक निधि में बंगलादेश के 15 लाख डालर के योगदान के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
बंगलादेश की प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में कोरोना महामारी से निपटने की दिशा में पहल और तालमेल के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने दवाओं तथा अन्य उत्पादों की आपूर्ति के लिए भी भारत के प्रति आभार प्रकट किया। दोनों नेताओं ने सड़क, रेल, जल और हवाई मार्ग से जरूरी वस्तुओं के निर्बाध आवागमन पर संतोष प्रकट किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभ्यता, भाषा और भाईचारे पर आधारित बंधन को याद करते हुए द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत बंगलादेश को कोरोना से निपटने में हर मदद देने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।