Pornographic Deepfake Video : Giorgia Meloni का डीपफेक वीडियो वायरल, 90 लाख का मांगा मुआवजा

Giorgia Meloni Pornographic Deepfake Video : Giorgia Meloni के डीपफेक अश्लील वीडियो को अमेरिका के पॉर्न वेबसाईट पर अपलोड किया गया था जिसके Views अब तक लाखों में पहुंच गए है।
Giorgia Meloni Pornographic Deepfake Video
Giorgia Meloni Pornographic Deepfake VideoRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • मेलोनी का डीप फेक वीडियो मामले में दो गिरफ्तार।

  • साल 2022 में अमेरिका पोर्न साइट पर किया था अपलोड।

  • जियोर्जिया मेलोनी मुआवजे की राशि को करेंगी दान।

Giorgia Meloni Pornographic Deepfake Video : इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni का डीपफेक वीडियो का शिकार हुई है। उनका अश्लील डीपफेक वीडियो (Giorgia Meloni Pornographic Deepfake Video) बनाकर आरोपी ने पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया है। इसको लेकर Giorgia Meloni ने 1 लाख यूरो यानी 90 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। जांच करने वाले पुलिस कर्मियों ने बताया कि, इस डीपफेक वीडियो मामले में दो लोग शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। जिनमें से एक की उम्र 50 साल और दूसरे आरोपी की उम्र 73 है।

जानकारी के अनुसार, इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni का एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें एक दूसरी महिला की वीडियो पर इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni का चेहरा चिपकाया गया है। दोनों आरोपियों द्वारा इस वीडियो को पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि, यह विडियो साल 2022 का है, इस विडियो को अमेरिका के पॉर्न वेबसाईट पर अपलोड किया गया था जिसके Views अब तक लाखों में पहुच गए है। इस मामले में मेलोनी की 2 जुलाई को गवाही देंगी।

मुआवजे की राशि करेंगी दान

इस मामले में मेलोनी की वकील मरिया गिउलिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री मेलोनी जो मुआवजा मांग रही है वो प्रतीकात्मक है। ये मुआवजा मांगने का एक ही उद्देश्य है कि, महिलाएं उनके खिलाफ हो रहे अपराध के खिलाफ आवाज उठा सके। इसके अलावा मुआवजा दिया जाता है तो पीएम मेलोनी इसे हिंसा का शिकार हुई महिलाओं की मदद के लिए एक कोष में राशि दान कर देंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com