नहीं रुक रही बमबारी, अब रूस-यूक्रेन के राष्ट्रपति से PM मोदी करेंगे बात
Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का आज 12वां दिन होने को आया है, लेकिन इन देशों का आलम यह है कि, यहां बमबारी रुक ही नहीं रही है। न तो रूस की ओर से हमले को रोका जा रहा है और न ही यूक्रेन हार मानने को तैयार है। ऐसे में दोनों देशों के बीच बनी गतिरोध की स्थिति को शांत कराने के प्रयासों को लेकर बातचीत का दौर भी जारी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। इस बीच अब आज 7 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति को फोन करके बातचीत करने वाले हैं।
रूस-यूक्रेन के राष्ट्रपति से PM फोन पर करेंगे बात :
दरअसल, इस बारे में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करके बात करेंगे। इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फोन पर बात करेंगे।
कीव पर फिर से जोरदार हमला :
बता दें कि, रूस की सेना की ओर से ब्रेक के बाद एक बार फिर राजधानी कीव पर जोरदार हमला कर यूक्रेन को दहला दिया है। इस दौरान रूसी सेना की तरफ से न केवल कीव बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी मिसाइलों और बमों से लगातार बमबारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि रूसी सेना राजधानी कीव के काफी करीब पहुंच गई है। रूस के भीषण हमलों की पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेकसीय अरेस्टोविच और सैटलाइट तस्वीरों से हुई है। सैटलाइट तस्वीरों से पता चला है कि, रूसी सेना लगातार कीव के पास बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रही है और माना जा रहा है कि, अंतिम हमला करने की तैयारी कर रही है।
तो वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदयमयर जेलेंस्की रूस के खिलाफ कम कड़े प्रतिबंध लगाए जाने से भड़क गए हैं और उन्होंने इसे अपर्याप्त करार दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।