ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के लिए PM मोदी का आया बधाई संदेश

ईरान में अब राष्ट्रपति का पदभार इब्राहिम रईसी सभालेंगे, इस दौरान ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी।
ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के लिए PM मोदी का आया बधाई संदेश
ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के लिए PM मोदी का आया बधाई संदेशSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ईरान। मुस्लिम बहुल देश ईरान में राष्ट्रपति चुनाव में रुढ़िवादी विचारधारा के मौलवी इब्राहिम रईसी को ईरान का नया राष्ट्रपति चुना गया है। इसके बाद इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) को बधाई मिले जाने का दौर जारी है। आज रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इब्राहिम रायसी के लिए बधाई संदेश आया है।

PM मोदी ने इब्राहिम रायसी को दी बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इब्राहिम रायसी को ईरान के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए करते हुए लिखा- ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर इब्राहिम रईसी को बधाई। मैं भारत और ईरान के बीच मधुर संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें कि, ईरान में शुक्रवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सैयद इब्राहिम रायसी नये राष्ट्रपति चुन लिये गये हैं। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी ने शनिवार को अपनी हार मान ली है। न्यायपालिका प्रमुख रायसी को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी का समर्थन प्राप्त था। वह निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी की जगह लेंगे। इब्राहिम रईसी अपनी रूढ़िवादी छवि के कारण राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही सुर्खियों में आ गए हैं। रईसी को ईरान के 81 साल के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खमनेई का करीबी माना जाता है, जिनके पास ही ईरान की वास्तविक निर्णायक शक्ति है। इब्राहिम रईसी को 1988 में ईरान में 30 हजार राजनीतिक कैदियों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ह्यूमन राइट्स ग्रुप एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, रईसी के आदेश पर क्रूरता से राजनीतिक असंतोष को दबाया गया। यह भी बताते चले कि, इब्राहिम रईसी वर्ष 2004 में उप मुख्य न्यायधीश बने, वर्ष 2014 में उन्हें अटॉर्नी जनरल बनाया गया और मार्च, 2019 से वे ईरान के चीफ जस्टिस थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com