नेपाल। भारत के खिलाफ नया विवादित नक्शा जारी करने के बाद से ही नेपाल में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब हाल ही में यानी आज रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बड़ा बयान दिया है, वो भी ऐसे वक्त जब नेपाल सरकार के पद पर संकट का बादल घिरा हुआ है और इसके लिए नेपाल सरकार भारत पर गंभीर आरोप लगा रही है।
इशारों-इशारों में भारत पर लगाया ये बड़ा ओराप :
दरअसल, सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में मचे घमासान के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जो बयान दिया है, उसमें भारत का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में भारत पर बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, एक दूतावास मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहा है। नई दिल्ली की मीडिया में होने वाली बौद्धिक बहस, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की सक्रियता और होटलों में हो रही गतिविधियां दिखा रही हैं कि भारत का पूरा संयंत्र लगा हुआ है।
इस दौरान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ये बात भी कही है कि, ''बहुत से नेपाल के नेताओं ने मुझसे कहा कि अपनी जमीन को समेटते हुए जो नक्शा छापा है वह बहुत बड़ी भूल है, ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध कर दिया हो। मैं प्रधानमंत्री पद पर बैठे रहना नहीं चाहता, लेकिन अगर मैं इस समय हटता हूं या मेरी सरकार गिरा दी जाती है, तो नेपाल के पक्ष में बोलने के लिए फिर कोई व्यक्ति हिम्मत नहीं करेगा। आज के लिए नहीं बल्कि कल के लिए, अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए भी इस सरकार का टिके रहना जरूरी है।''
पद से हटाने की साजिश असंभव :
मदन भंडारी की 69 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने ये दावा भी किया कि, भले ही उन्हें पद से हटाने की साजिश का खेल शुरू, लेकिन यह असंभव है। जब से नेपाल ने नया नक्शा जारी किया है, तब से उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।