विमान की आपातकालीन लैंडिंग
विमान की आपातकालीन लैंडिंगSocial Media

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के अंदर एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से एक विमान ने उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई है।
Published on

नेपाल। कई बार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में खबर आती हैं। विमान को किसी प्रकार का खतरा या कोई मौसम संबंधी तकनीकी खराबी आ जाने जैसे हालातों के चलते आपातकालीन स्थिति में विमान को किसी भी नजदीकी एयरपोर्ट या सुरक्षित जगह देख कर उतार दिया जाता है। इसी तरह आज रविवार को नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से एक विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई है।

विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद हुई आपातकालीन लैंडिंग :

दरअसल, नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से एक विमान ने उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। विमान के आपातकालीन लैंडिंग किए जाने की वजह क्या है, इस बारे में अभी कुछ ज्यादा पता तो नहीं चला है, लेकिन यह बात जरूर सामने आई है कि, नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से विमान मस्टैंग के लिए उड़ान भरा था, इस बीच पायलट को थोड़ी देर बाद ही विमान में कुछ खराबी महसूस होने के कारण आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग कर दी और विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है, हालांकि घटना के कारणों का अब पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा विमान में मौजूद सभी यात्रियों का स्वास्थ्य ठीक है।

बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब विमान की आपातकालीन लैंडिंग की गई हो, इससे पहले भी कई बार कुछ न कुछ खराबी के कारण हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन लैंडिंग हो चुकी है। तो वहीं, इससे पहले मई के महीने में नेपाल से यह खबर सामने आई थी कि, यहां के पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 22 लोगों की दर्दनाक मौत होने की पुष्टि हुई थी। इस दौरान अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ''खराब मौसम की वजह से विमान बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था। इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com