नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा
नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर बड़ा हादसाSocial Media

नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा, यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर यात्रियों को ले जा रहा विमान हादसे का शिकार हुआ, हादसे के बाद घटनास्थल पर बचाव कार्य का अभियान जारी।
Published on

नेपाल। नेपाल से एक विमान हादसे की बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों को ले जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के मौत होने की खबर है।

हादसे के दौरान अभी तक कुल 16 शवों की हुई बरामदगी :

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए इस विमान हादसे के दौरान अभी तक कुल 16 शवों की बरामदगी की जा चुकी है। इस बारे में नेपाल सेना के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी सामने आई है। तो वहीं, येती (Yeti) एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, "विमान में दो बच्चों सहित 10 विदेशी नागरिक सवार थे।" हादसे के बाद सेना ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है एवं घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।

विमान में इतने लोग थे सवार :

हवाईअड्डा प्राधिकरण के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर जो विमान हादसे का शिकार हुआ है। उस विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

क्या है विमान हादसे का कारण :

दरअसल, विमान हादसे का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। खराब मौसम के चलते विमान पहाड़ी से टकरा गया था और लैंडिंग से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। विमान में आग लग गई, जिसके चलते वह पोखरा के समीप दुर्गा दुर्घटनाग्रस्त हुआ जो यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ है। वह विमान ATR-72 यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया और इसी दौरान नेपाल सरकार की ओर से कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है और प्रधानमंत्री पुष्प कल दहल 'प्रचंड' ने बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com