भूत बनकर सड़कों पर मस्ती करते हैं लोग, जानिए क्या है हैलोवीन फेस्टिवल? और क्यों मनाया जाता है?
राज एक्सप्रेस। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 150 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल यह हादसा हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ के चलते हुआ है। कोरोना महामारी के चलते तीन साल बाद आयोजित हुए हैलोवीन फेस्टिवल में जरुरत से ज्यादा लोग पहुंच गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक संकरी गली में ही हजारों की संख्या में लोग जमा होने से भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद साउथ कोरिया में एक दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। तो चलिए जानते है कि आखिर हैलोवीन फेस्टिवल क्या है? और ये कब और क्यों मनाया जाता है?
हैलोवीन फेस्टिवल क्या है?
दरअसल हैलोवीन फेस्टिवल हर साल अक्टूबर महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। पश्चिमी देशों में ईसाई समुदाय के लोग इस फेस्टिवल को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। आयरलैंड और स्कॉटलैंड में सबसे पहले हैलोवीन फेस्टिवल मनाया गया था, इसके बाद धीरे-धीरे यह अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा।
क्यों और कैसे मनाते हैं?
दरअसल ईसाई समुदाय के लोगों का मानना है कि यह फेस्टिवल सेलिब्रेट करने से उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। इसके लिए लोग भूत-चुड़ैल या जॉम्बीज बनकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
कद्दू से बनाते हैं डरावना चेहरा?
हैलोवीन फेस्टिवल पर लोग कद्दू को खोखला करके डरावना चेहरा बनाते हैं और फिर उसमें जलती हुई मोमबत्ती या लालटेन रख देते हैं। इससे यह अँधेरे में बेहद डरावना दिखता है। इसे ही हैलोवीन कहा जाता है। त्योहार खत्म होने के बाद इस हैलोवीन को दफना दिया जाता है।
हैलोवीन की कहानी :
पश्चिमी देशों में प्रचलित एक लोककथा के अनुसार कंजूस जैक और शैतान आयरिश दो दोस्त थे। एक दिन शराबी जैक ने आयरिश को अपने घर बुलाया, लेकिन शराब पिलाने से मना कर दिया। साथ ही जैक ने आयरिश को शराब के बदले घर में रखा कद्दू खरीदने के लिए कहा लेकिन बाद में मना कर दिया। इससे आयरिश गुस्सा हो गया और उसने कद्दू से डरावना चेहरा बनाकर व उसमें लालटेन रखकर उसे अपने घर के बाहर टांग दिया। इसके बाद बाकी लोगों ने भी जैक-ओ-लालटेन का ट्रेंड शुरू कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।