सोमालिया में 200 से अधिक अल-शबाब आतंकवादी ढेर
मोगादिशु। सोमाली राष्ट्रीय सेना (Somali National Army) (एसएनए) (SNA) के बलों ने मध्य सोमालिया (Somalia) के बुलाबुर्त जिले में एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 200 से अधिक आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है। एसएनए (SNA) ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया के अनुसार आतंकवादी बेलेडवेन और बुलाबर्डे जिले के बीच सड़क को अवरुद्ध करने और हमले की योजना बना रहे थे। इस बीच बलों को समय पर खुफिया जानकारी मिली और रविवार को आतंकवादियों (Terrorists) के हमले को नाकाम करते हुए इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया। सोमाली समाचार एजेंसी (Somali News Agency) ने बताया कि अल शबाब के आतंकवादियों (Terrorists) का इरादा बुला-बर्डे और बेलेडवेन कस्बों के बीच सड़क को अवरुद्ध करना था। लेकिन उन्होंने गलत अनुमान लगाया और सेना के साथ मुठभेड़ हो गई।
सरकार समर्थक मिलिशिया द्वारा समर्थित सोमाली बलों ने पिछले तीन हफ्तों में मध्य सोमालिया (Somalia) में अभियानों में 40 से अधिक गांवों को मुक्त कराया है और 500 से अधिक अल-शबाब आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है। आतंकवादी समूह अल शबाब हाल के महीनों में सोमाली सरकार और अफ्रीकी संघ के सैनिकों से हार गया है, लेकिन अभी भी दक्षिणी और मध्य सोमालिया (Somalia) में कुछ क्षेत्रों को नियंत्रित करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।