NSA अजीत डोभाल ने जताई अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर चिंता

NSA Ajit Doval Expressed Concern Over The Security Situation In Afghanistan :अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने बताया कि सीमा पार आतंकवाद सहित किसी भी उद्देश्य से किया गया आतंक का कोई कृत्य उचित नहीं है।
NSA Ajit Doval ने जताई अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर चिंता
NSA Ajit Doval ने जताई अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर चिंताRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • कजाकिस्तान में आयोजित हुई सुरक्षा परिषद के सचिवों की 19वीं बैठक।

  • मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हुए हमले की भी NSA ने की निंदा।

NSA Ajit Doval Expressed Concern Over The Security Situation In Afghanistan : कजाकिस्तान। शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) की सुरक्षा परिषद के सचिवों की 19वीं बैठक कजाकिस्तान (Kazakhstan) में हुई। भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकवादी नेटवर्क की निरंतर उपस्थिति सहित सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'अफगानिस्तान के निकटवर्ती पड़ोसी के रूप में, भारत के अफगानिस्तान में वैध सुरक्षा और आर्थिक हित हैं।'

अपने भाषण के दौरान, एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने 22 मार्च, 2024 को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल (Crocus City Hall) में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने आतंकवादी हमले का शिकार हुए उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। एनएसए (NSA Ajit Doval) ने रूसी एनएसए पत्रुशेव को सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए रूस की सरकार और लोगों के साथ भारत की एकजुटता से अवगत कराया।

एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) ने बताया कि सीमा पार आतंकवाद सहित किसी भी व्यक्ति द्वारा, कहीं भी और किसी भी उद्देश्य से किया गया आतंक का कोई भी कृत्य उचित नहीं है। सीमा पार आतंकवाद में शामिल लोगों सहित आतंकवाद के अपराधियों से प्रभावी ढंग से और शीघ्रता से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने दोहरे मानदंडों से दूर रहने और उन लोगों को जवाबदेह बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जो आतंकवाद के प्रायोजक, वित्तपोषक और मददगार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com