उत्तर कोरिया ने की नई हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि

उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी ने ह्वासोंग-8 हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी पुष्टि कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने की है।
उत्तर कोरिया ने की नई हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि
उत्तर कोरिया ने की नई हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टिSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी ने ह्वासोंग-8 (Hwasong-8) हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी पुष्टि कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (Korean Central News Agency) ने की है। इससे पहले दक्षिण कोरिया (South Korea) की न्यूज एजेंसी योनहाप ने मंंगलवार को अपनी रिपोर्ट में उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा ह्वासोंग-8 (Hwasong-8) मिसाइल का परीक्षण करने की जानकारी दी थी। दक्षिण कोरिया (South Korea) के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया (North Korea) ने जापान (Japan) के सागर की ओर अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है।

अमेरिका (America) ने उत्तर कोरिया (North Korea) के हालिया मिसाइल (Missile) प्रक्षेपणों की निंदा की है और कहा है कि इनसे क्षेत्र में अस्थिरता आती है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ''हम इन रिपोर्टों से अवगत हैं। हम हालिया प्रक्षेपण की विशिष्ट प्रकृति की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं और अपने सहयोगियों के साथ परामर्श कर रहे हैं।" बयान में कहा गया है, ''हम किसी भी नई रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हैं और जैसा कि हमने कहा है, हम किसी भी अवैध मिसाइल (Missile) प्रक्षेपण की निंदा करते हैं। ऐसे मिसाइल (Missile) प्रक्षेपण इस क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अस्थिर करते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com