New Year 2024 : पाकिस्तान में नए साल के जश्न के बाद हवाई फायरिंग, 11 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
हाइलाइट्स
पकिस्तान में नए साल के जश्न के बीच हुई गोलीबारी।
शराब पीने वाले ड्राइवरों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी।
कराची पुलिस ने नए साल के जश्न के बाद हवाई फायरिंग पर लगाई रोक।
Pakistan New Year Celebration 2024 : पाकिस्तान । नये साल के जश्न में पूरी दुनिया डूबी हुई है। देश के सभी लोगों ने 2023 को अलविदा कहकर 2024 का तहे दिल से स्वागत किया है। इसी कड़ी में पकिस्तान में भी नए साल का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा था इसी दौरान हवाई फायरिंग की गई। इस हादसे में लगभग 11 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के खबर है। यह जानकारी पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ के द्वारा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कराची पुलिस ने देश में नए साल के जश्न के बाद हवाई फायरिंग पर रोक लगा दी है और ऐसा करने वालों पर आतंकवादी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है। इसके अलावा पुलिस कमांडर ने अधिकारियों को शराब पीने वाले ड्राइवरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इस बीच पुलिस ने पटाकों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।
पुलिस के बताए अनुसार, फाइव स्टार चौरंगी में तीन लोग घायल हो गए, सीव्यू में दो अन्य और लियाकत अबाद और उत्तरी नाजिमाबाद में एक-एक शख्स घायल हो गया। एआरवाई न्यूज के अनुसार, कराची पुलिस प्रमुख खादिम हुसैन रिंद ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर हवाई गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या के प्रयास और आतंकवाद के आरोप शामिल किए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।