New Pandemic : उत्तरी चीन के बच्चों में फैल रहा रहस्यमय निमोनिया वायरस, WHO ने मांगी विस्तृत जानकारी
हाइलाइट्स
चीन के बच्चे रहस्यमय निमोनिया वायरस के हो रहे शिकार।
चीन के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के साथ संपर्क में विश्व स्वस्थ्य संगठन।
WHO ने निमोनिया के समूहों से प्रयोगशाला में किये परिणामों को देने का किया अनुरोध।
Mysterious Pneumonia Outbreak : चीन। कोरोना के बाद अब उत्तरी चीन में एक और जहरीले वायरस ने दस्तक दे दी है। ये वायरस छोटे-छोटे बच्चों में फ़ैल रहा है जिसके प्रमुख लक्षण कुछ हद तक निमोनिया से मिलते है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि, हमने नए वायरस के विषय में और डिटेल्स मांगी है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि, बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों और निमोनिया के समूहों में वृद्धि पर विस्तृत जानकारी के लिए चीन से आधिकारिक अनुरोध किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये चीनी अधिकारियों द्वारा पहले बताई गई श्वसन संक्रमण में वृद्धि या अलग-अलग घटनाओं से जुड़े हैं।
दरअसल, बीते 21 नवंबर को, मीडिया और प्रोमेड ने उत्तरी चीन में बच्चों में अज्ञात निमोनिया के समूहों की सूचना दी। 22 नवंबर को, WHO ने अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम तंत्र के माध्यम से अतिरिक्त महामारी विज्ञान और नैदानिक जानकारी के साथ-साथ बच्चों के बीच इन रिपोर्ट किए गए समूहों से प्रयोगशाला परिणामों का अनुरोध किया। WHO ने बताया कि, हमनें इन्फ्लूएंजा, SARS-CoV-2, RSV और माइकोप्लाज्मा निमोनिया सहित ज्ञात रोगजनकों के प्रसार में हाल के रुझानों और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों पर वर्तमान बोझ के बारे में अधिक जानकारी का भी अनुरोध किया है। WHO चीन में हमारी मौजूदा तकनीकी साझेदारियों और नेटवर्क के माध्यम से चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के साथ भी संपर्क में है।
WHO ने जानकारी देते हुए बताया कि, अक्टूबर के मध्य से, उत्तरी चीन में पिछले तीन वर्षों की इसी अवधि की तुलना में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी में वृद्धि दर्ज की गई है। चीन में इन्फ्लूएंजा, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, आरएसवी और SARS-CoV-2 के रुझानों पर जानकारी हासिल करने और ग्लोबल इन्फ्लुएंजा निगरानी और प्रतिक्रिया प्रणाली जैसे प्लेटफार्मों पर रिपोर्ट करने के लिए सिस्टम मौजूद हैं। जबकि WHO यह अतिरिक्त जानकारी चाहता है, हम अनुशंसा करते हैं कि चीन में लोग श्वसन संबंधी बीमारी के जोखिम को कम करने के उपायों का पालन करें, जिसमें अनुशंसित टीकाकरण शामिल है, बीमार लोगों से दूरी बनाए रखना, बीमार होने पर घर पर रहना, आवश्यकतानुसार परीक्षण और चिकित्सा देखभाल प्राप्त करना, उचित रूप से मास्क पहनना, अच्छा वेंटिलेशन सुनिश्चित करना और नियमित रूप से हाथ धोना।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।