ऑस्ट्रेलिया में घरेलू हिंसा को समाप्त करने के लिए नई 10 वर्षीय योजना
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने घरेलू हिंसा को समाप्त करने के लिए एक राष्ट्रीय योजना की घोषणा की है। समाज सेवा मंत्री अमांडा रिशवर्थ और महिला मंत्री कैटी गैलाघर ने राज्य एवं क्षेत्र के अधिकारियों के साथ सोमवार को महिलाओं तथा बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए दस साल की राष्ट्रीय योजना शुरू की। इस योजना के तहत न्याय प्रणाली, स्वास्थ्य क्षेत्र, अपराधियों, मीडिया, विद्यालयों और प्रौद्योगिकी कंपनियों के कार्यों में सुधार और साथ ही पुरुषों एवं युवकों के व्यवहार पर निगरानी रखी जाएगी। श्री रिशवर्थ ने कहा, “हम अब ये बदलाव करना चाहते हैं, ताकि महिलाओं और बच्चों की अगली पीढ़ी हिंसा से मुक्त समाज में रह सके। हमें पूरे समाज में निरंतर और सामूहिक कार्रवाई की जरूरत है।”
उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय योजना घरेलू, पारिवारिक और यौन हिंसा को खत्म करने के लिए एक बहुत ही आवश्यक दशक भर की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। मोनाश जेंडर एंड फैमिली वायलेंस प्रिवेंशन सेंटर के निदेशक केट फिट्ज-गिब्बन ने इस योजना को “विश्व-अग्रणी” बताया है। श्री केट ने कहा, “ इस तरह की योजना पीड़ितों को स्वतंत्र रूप से सासं लेने में मदद करती हैं। उन्हें एक नया जीवन मिलता है।” बहरहाल, राष्ट्रीय योजना में दो पंचवर्षीय कार्य योजनाएँ हैं, जिसमें स्वदेशी महिलाओं और बच्चों के लिए एक अलग योजना विकसित का जाएगी। उल्लेखनीय है कि योजना के माध्यम से पुरुषों के व्यवहार परिवर्तन संबंधी कार्यक्रम और अपराधी हस्तक्षेपों के लिए अधिक धन की आवश्यकता होगी, जिसे सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।