नेपाल। भारत के साथ जारी विवाद के बीच नेपाल में सियासी हलचल तेज हो चली हैं, यहाँ इन दिनों राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलते हुए नजर आ रहे हैं और नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी डगमगा रही है। अब ये खबर सामने आ रही हैं कि, आज गुरुवार दोपहर को अचानक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कैबिनेट बैठक से पहले राष्ट्रपति बिद्या भंडारी से मुलाकात की है।
पार्टी के 'प्रचंड' तूफान का सामना कर रहे PM केपी ओली ने राष्ट्रपति बिद्या भंडारी से मुलाकात करने के बाद आपात कैबिनेट बैठक में मौजूदा बजट सत्र को रद्द करने का फैसला किया गया। इतना ही नहीं अब खबर यह भी आ रही है कि, PM केपी ओली आज देश को भी संबोधित करने वाले हैं। इसके चलने तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि, वे आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं।
ओली ने बुलाई कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक :
जानकारी के अनुसार, इस्तीफे की अटकलों के बीच नेपाली पीएम ओली ने अपने निवास पर कैबिनेट की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि, इस बैठक में सरकार के भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस्तीफा देने के अलावा केपी शर्मा ओली संसद सत्र को खत्म करने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं।
बता दें कि, केपी ओली अभी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं और प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख फैसले भी वही लेते हैं, लेकिन,बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड की अगुवाई में जब से उनका विरोध शुरू हुआ है, तभी से पीएम केपी ओली पर संकट आया है। पार्टी के नेताओं ने पहले केपी ओली से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा और फिर पार्टी प्रमुख पद छोड़ने की बात कही, जिस वक्त केपी ओली राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे थे, तब कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक उनकी गैर मौजूदगी में जारी थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।