नाटो की सैन्य समिति की बैठक 18-19 जनवरी को
नाटो की सैन्य समिति की बैठक 18-19 जनवरी कोSocial Media

नाटो की सैन्य समिति की बैठक 18-19 जनवरी को

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने कहा है कि वह 18 से 19 जनवरी तक सैन्य प्रमुखों की बैठक आयोजित करेगा, जिसमें यूक्रेन और गुट की सैन्य क्षमताओं पर चर्चा की जाएगी।
Published on

मास्को। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization) (नाटो)(NATO) ने कहा है कि वह 18 से 19 जनवरी तक सैन्य प्रमुखों की बैठक आयोजित करेगा, जिसमें यूक्रेन और गुट की सैन्य क्षमताओं पर चर्चा की जाएगी। नाटो (NATO) ने कहा कि इस बैठक के पहले सत्र में नाटो महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग शामिल होंगे। नाटो ने कहा, "नाटो (NATO) की सर्वोच्च सैन्य प्राधिकरण सैन्य समिति, 18-19 जनवरी 2023 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में बैठक करेगी। सैन्य समिति के अध्यक्ष एडमिरल रॉब बाउर बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें मित्र देशों के रक्षा प्रमुख, आमंत्रित देश फिनलैंड और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।"

बयान के अनुसार, समिति यूक्रेन में चल रहे संघर्ष, नाटो (North Atlantic Treaty Organization) (NATO) के वारफाइटिंग कैपस्टोन कॉन्सेप्ट और वारफेयर डेवलपमेंट एजेंडा के कार्यान्वयन में तेजी लाने और नाटो की सैन्य क्षमताओं और ब्लॉक की रक्षा करने की क्षमता पर चर्चा की जाएगी। बयान में कहा गया, "दूसरे दिन के पहले सत्र में रक्षा प्रमुख अपने कोसोवो फ़ोर्स (केएफओआर ) के परिचालन भागीदारों आर्मेनिया, ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड, आयरलैंड, मोल्दोवा, स्वीडन, स्विटज़रलैंड और यूक्रेन के प्रतिनिधि मिलेगें और जमीनी तथा केएफओआर के मिशन के बारे में चर्चा करेंगे। " बयान में कहा गया कि समिति स्वीडन, फिनलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ इराक में नाटो (North Atlantic Treaty Organization) (NATO) के मिशन पर भी चर्चा करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com