गाजा पट्टी में 30 से ज्यादा स्कूल क्षतिग्रस्त

गाजा पट्टी में जारी हिंसा के बीच 30 से अधिक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वर्तमान में वहां कोई स्कूल खुल नहीं रहे हैं।
गाजा पट्टी में 30 से ज्यादा स्कूल क्षतिग्रस्त
गाजा पट्टी में 30 से ज्यादा स्कूल क्षतिग्रस्तSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। गाजा पट्टी में जारी हिंसा के बीच 30 से अधिक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वर्तमान में वहां कोई स्कूल खुल नहीं रहे हैं। यूनिसेफ मध्य एशिया और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय संचार प्रमुख जूलियट टौमा ने यह जानकारी दी। श्री टौमा ने कहा, ''गाजा में 30 से ज्यादा स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और जिसका असर निश्चित तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा और अभी की स्थिति के कारण गाजा में कोई स्कूल नहीं चल रहा है।"

उन्होंने जोर देते हुए कहा, '' स्कूलों को फिर से शुरू करने की जरूरत है लेकिन स्कूलों को फिर से शुरू करने के लिए, हमें संघर्ष विराम की आवश्यकता है और हमें हिंसा को रोकना होगा।" गौरतलब है कि वर्ष 2014 के बाद से भीषण गोलाबारी ने अरब-यहूदी शहरों में सांप्रदायिक हिंसा को जन्म दिया और यह वेस्ट बैंक तक फैल गया। सोमवार शाम से अब तक गाजा पट्टी से इजरायल में करीब 1,800 रॉकेट दागे जा चुके हैं, जिसने फलस्वरूप इजरायल ने हमास के खिलाफ हमलों को जवाब दिया है।

गाजा में इजरायली हवाई हमले में आठ लोगों की मौत :

गाजा में अल-शाती शरणार्थी शिविर में इजरायल की सेना के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। अल-जजीरा प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हवाई हमले में 10 लोग मारे गये हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com