अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड मामले में मिनियापोलिस शहर का पुलिस विभाग खत्म

अमेरिका: अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में हुए प्रदर्शनों में भी लोगों की मांग पर मिनियापोलिस शहर की नगर परिषद ने बहुमत के साथ स्थानीय पुलिस विभाग को खत्म करने का संकल्प लिया है।
अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड मामले में मिनियापोलिस शहर का पुलिस विभाग खत्म
अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड मामले में मिनियापोलिस शहर का पुलिस विभाग खत्मSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

अमेरिका: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर की नगर परिषद ने बहुमत के साथ स्थानीय पुलिस विभाग को खत्म करने का संकल्प लिया है। पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में हुए प्रदर्शनों में भी लोगों ने ऐसी ही मांग की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिनियापोलिस की नगर परिषद के 13 में से नौ पार्षदों ने कहा है कि सार्वजनिक सुरक्षा का एक नया मॉडल बनाया जायेगा। इस शहर की पुलिस को नस्लभेदी रवैया अपनाने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। मिनियापॉलिस के मेयर जैकब फ्रे ने पहले स्थानीय पुलिस विभाग को भंग करने की मांग का विरोध किया था जिसके बाद उन्हें प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

दरअसल, अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी। फ्लॉयड पर नकली बिल के जरिये भुगतान करने का आरोप था। एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है। इस वीडियो में एक श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक निहत्थे अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर घुटना टेककर उसे दबाता दिखता है। इसके कुछ ही मिनटों बाद 46 वर्षीय जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गयी थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉर्ज और उनके आस-पास खड़े लोग पुलिस अधिकारी से उन्हें छोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। जॉर्ज की गर्दन पर घुटना रखने वाले डेरेक शॉविन नामक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। इस घटना के संबंध में अब तक चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जा चुका है।

विश्लेषकों का मानना है कि मिनियापोलिस के पुलिस विभाग को भंग करने की पूरी प्रक्रिया काफी जटिल होगी और इसमें लंबा समय लग सकता है। इससे शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदल जायेगी।

गौरतलब है कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पुलिस क्रूरता और सामाजिक अन्याय के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, जर्मनी, फ्रांस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर:

यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com