गाजा अस्पताल के जनरेटरों का ईंधन 48 घंटों में खत्म हो जाएगा : स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने मंगलवार सुबह टेलीग्राम पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गाजा में मानवीय सहायता की रफ्तार मंद पड़ चुकी है और हम जमीन वास्तविकता को नहीं बदल सकते।
गाजा अस्पताल के जनरेटरों का ईंधन 48 घंटों में खत्म हो जाएगा
गाजा अस्पताल के जनरेटरों का ईंधन 48 घंटों में खत्म हो जाएगाRaj Express
Guest Author:
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • गाजा पट्टी में चिकित्सा देखभाल प्रणाली बद से बदतर स्थिति में पहुंच गई है।

  • 32 स्वास्थ्य सेवा केंद्र ने काम करना बंद कर दिया है।

  • सोमवार को ईंधन खत्म होने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही।

गाजा पट्टी। गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इजरायल सुरक्षा बलों (आईडीएफ) से घिरे इलाके में तेज हवाई हमलों के बीच ईंधन की कमी के कारण अगले 48 घंटों के भीतर गाजा के अस्पतालों में बिजली जनरेटर काम करना बंद कर देंगे।

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने मंगलवार सुबह टेलीग्राम पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि गाजा में मानवीय सहायता की रफ्तार मंद पड़ चुकी है और हम जमीन वास्तविकता को नहीं बदल सकते। गाजा पट्टी में चिकित्सा देखभाल प्रणाली बद से बदतर स्थिति में पहुंच गई है।”

इससे पहले साेमवार को मंत्रालय ने कहा था कि कि इजरायल द्वारा ईंधन सहित आवश्यक आपूर्ति की पहुंच बंद करने के बाद 32 स्वास्थ्य सेवा केंद्र ने काम करना बंद कर दिया है। क्योंकि इजरायल की ओर से हवाई हमले अभियान जारी है जिसने गाजा को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और मानवीय स्थितियों पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सहायता वितरण के मामले में अस्पतालों की तत्काल जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति से एन्क्लेव में ईंधन तथा रक्त इकाइयों की आपूर्ति के वितरण पर जोर देने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया क्षेत्र में इंडोनेशियाई अस्पताल को ईंधन और जरुरत का सामान नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया गया है। सोमवार को ईंधन खत्म होने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही और महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान नहीं कर जा सकी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com