ब्राजील में लूला डा सिल्वा ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
ब्राजील में लूला डा सिल्वा ने ली राष्ट्रपति पद की शपथSocial Media

ब्राजील में लूला डा सिल्वा ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

ब्राजील में वर्कर्स पार्टी (पीटी) के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा।
Published on

ब्राजीलिया। ब्राजील में वर्कर्स पार्टी (पीटी) के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा। श्री लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) ने राष्ट्रपति पद और गेराल्डो अल्कमिन (Geraldo Alcmin) ने रविवार को ब्रासीलिया स्थित चैंबर ऑफ डेप्युटी के पूर्ण सत्र के दौरान स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:00 बजे उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। श्री लूला डा सिल्वा तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति बने हैं। इन्हें सुप्रीम कोर्ट एक विवादास्पद फैसले के बाद 2018 और 2019 के बीच एक साल से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा था। इस फैसले को बाद में सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके बाद इनकी सत्ता में वापसी हुई है।

अक्टूबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में श्री लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) को 6.03 करोड़ मत या 50.9 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 5.82 करोड़ मत या या 49.1 प्रतिशत वोट मिला था। लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) देश में फैली गरीबी के खात्मे के लिए मजबूत सामाजिक कार्यक्रम बनाने पर फोकस करने के एजेंडे को लेकर सत्ता में वापस लौटें हैं और यह सब संघ और पुनर्निर्माण के सिद्धांत पर किया जायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com