#lockdownUK: दुनिया भर के देशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, तो वहीं कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच कई देशों को कोरोना की दूसरी लहर की चिंता सताने लगी है, ऐसे देशों में ब्रिटेन (UK) भी है, यहां इस खतरनाक महामारी को नियंत्रण में करने के उससे निपटने के लिए फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन सरकार ने भी एक बार फिर लॉकडाउन लगाया है।
PM बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान :
दरअसल, देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों में उछाल आने के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन-2 लगाने का ऐलान किया है, जो 4 हफ्ते यानी एक महीने का लॉकडाउन रहेगा। शनिवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक ब्रीफिंग के दौरान PM बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘अब इसके आलावा कोई विकल्प नहीं है, अगर समय रहते सख्ती नहीं की गई तो कोरोन वायरस की पहली लहर से ज्यादा लोगों की मौत इस बार हो सकती है, इसलिए अब कार्रवाई करने का समय है।’’
बोरिस ने अपने देश के लोगों से कहा, ‘‘आपको घर पर रहना चाहिए, बहुत जरूरी हो तो केवल पढ़ाई के लिए घर से बाहर निकलें। अगर आप घर से काम नहीं कर सकते हैं, तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बितायें। जरूरतमंदों के लिए एक वॉलंटियर के तौर पर भोजन और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करें।’’ साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि, ''पहले के लॉकडाउन की अपेक्षा इस बार लॉकडाउन में थोड़ी रियायत होगी, व्यवसायों के लिए शुरू की गई ‘मजदूरी सहायता योजना’ को आगे बढ़ाए जाने का भी आश्वासन किया है।''
4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा :
PM जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घर पर रहने की अपील की गई है और कहा, 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तभी इसको बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा।
लॉकडाउन-2 के नए नियमों की घोषणा :
लॉकडाउन की मियाद 5 नवंबर से शुरू होगी।
इस नई पाबंदी के तहत लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
कुछ खास परिस्थितियों में ही घरों से बाहर जाने की छूट होगी।
काम के लिए दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और एक्सरसाइज करने के लिए घरों से बाहर जा सकेंगे।
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।
UK में यह पाबंदियां 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक लागू रहेंगी।
पब, बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन रेस्टोरेंट से खाना घर ले जाकर खा सकेंगे।
ब्रिटेन में सभी मनोरंजन की जगहें बंद रहेंगी और गैर-अनिवार्य वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।