राज एक्सप्रेस। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले (Kulbhushan Jadhav Case) को लेकर एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की ओर से पाक को फटकार लगाई गई है।
पाक ने वियना संधि का उल्लंघन किया :
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के अध्यक्ष जस्टिस अब्दुलकावी यूसुफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को यह बताया कि, भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने वियना संधि के तहत अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है। न्यायाधीश यूसुफ ने अपने बयान में कहा कि, ''ऐसा कर पाकिस्तान ने वियना संधि के तहत अपनी जिम्मेदारियों का उल्लंघन किया है।''
ICJ की तरफ से महासभा को सौंपी एक रिपोर्ट में कहा-
जाधव की सजा पर पुनर्विचार :
बता देंं कि, इस मामले के सामने आने के बाद अब कुलभूषण जाधव की सजा के बारे में प्रभावी तरीेके से समीक्षा और इस पर पुनर्विचार किया जाएगा, इस बात का भी न्यायाधीश ने आग्रह किया है, साथ ही ये भी कहा कि, ''वियना संधि के उल्लंघन से जो प्रभाव पड़ा है, उस पर तथा इस मामले में जो पूर्वाग्रह आधारित पक्षपात किया गया है, उसकी पूरी जांच कराने की पाकिस्तान को गारंटी देनी चाहिए।''
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।