जानिए कौन था अल जवाहिरी और क्यों अमेरिका उसे दो दशकों से ढूंढ रहा था?
राज एक्सप्रेस। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में छिपे अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को अमेरिका ने ड्रोन हमले में मार गिराने का दावा किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर अमेरिका ने रविवार दोपहर को ड्रोन स्ट्राइक (Drone Strike) की, जिसमें अल जवाहिरी (al-Zawahiri) की मौत हो गई। अल जवाहिरी की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा कि, ‘आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और आपको बाहर निकालेगा।’ हालांकि इसके पहले भी कई बार अल जवाहिरी के मौत के दावे पेश किए जा चुके हैं।
कौन था अल जवाहिरी?
बता दें कि अल जवाहिरी अलकायदा का चीफ था, उसने साल 2011 में ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की मौत के बाद अलकायदा (Al Qaeda) की कमान संभाली थी। ओसामा बिन लादेन को भी अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर मारा था। दरअसल अमेरिका में हुए 9/11 हमले के समय अल जवाहिरी ओसामा बिन लादेन का डिप्टी था और इस हमले में उसका भी हाथ था। यही कारण है कि अमेरिका पिछले 21 सालों से उसे मारने की कोशिश में था।
कैसे हुआ था 9/11 हमला?
11 सितंबर 2001 को अलकायदा के आतंकियों ने चार कॉमर्शियल विमानों को अगवा कर लिया। इसके बाद आतंकियों ने सुबह 8:46 बजे एक विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) के उत्तरी टावर से टकरा दिया। सुबह 9:03 बजे दूसरे विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दक्षिणी टावर से टकरा दिया। इसके एक घंटे बाद 10:03 बजे तीसरे विमान को अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) में टकरा दिया। आतंकी चौथे विमान को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी संसद यूएस कैपिटॉल पर टकराने वाले थे, लेकिन कुछ यात्रियों एवं चालक दल द्वारा विमान को कंट्रोल करने की कोशिश में यह एक खेत में क्रैश हो गया।
3000 लोगों की गई जान :
एक के बाद एक हुए हमले ने अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। इस हमले में 93 देशों के 2 हजार 977 लोग मारे गए थे। इस मामले में अमेरिका ने अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी समेत अलकायदा के सभी आतंकियों को आरोपी बनाया था। इस घटना के बाद ही अमेरिका ने अलकायदा के आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारना शुरू किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।