STIHL नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान जेट हादसे का शिकार
STIHL नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान जेट हादसे का शिकारSocial Media

America : STIHL नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान जेट हादसे का शिकार, पायलट की गई जान

अमेरिका के नेवादा स्टेट में एक जेट क्रेश होने की खबर सामने आई है। यह दर्दनाक दुर्घटना एसटीआईएचएल (STIHL) नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान हुई और जेट हादसे का शिकार हो गया।
Published on

अमेरिका, दुनिया। देश-दुनिया से लगातार कई बड़ी दुर्घटनाएं और हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही है। चाहे भारत हो या कोई और अन्य देश हादसों का यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, इन हादसों के चलते कितने मासूम लोगों की जान चली जाती है। इन हादसों में कई तरह के हादसे शामिल है, चाहे वो आग लगने के हो या प्लेन क्रेश होने के। वहीं, अब अमेरिका के नेवादा स्टेट में एक जेट क्रेश होने की खबर सामने आई है। यह दर्दनाक दुर्घटना एसटीआईएचएल (STIHL) नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान हुई और जेट हादसे का शिकार हो गया।

एयर रेस के दौरान हुआ प्लेन क्रेश :

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते अमेरिका भी काफी हद्द तक प्रभावित हुआ है। ऐसे हालातों के बीच अमेरिका के नेवादा स्टेट के एक इलाके से एक STIHL नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस (Reno Air Race) के दौरान बड़ी दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। बहुत ही दुःख की बात है कि, इस हादसे में जेट चलाने वाला पायलट शहीद हो गया। यह घटना एक कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि, रेस के दौरान कई जेट्स ने उड़ान भरी। इनमें से एक जेट अचानक ही गिर गया। यह जेट जैसे ही जमीन से जाकर टकराया जोरदार आग गई और हवा में काला कला धुआं उठने लगा। इसके लावा वहीं, जहां यह हादसा हुआ वहां जेट का मलबा दिखाई देने लगा।

एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया :

रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन के चेयरमैन और CEO फ्रेड टेलिंग ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, 'इस एयर रेसिंग इवेंट में 152 जेट्स ने हिस्सा लिया। 156 पायलट्स मौजूद थे। एयर रेसिंग के तीसरे लैप के दौरान भयानक हादसा हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ, इसकी वजह फिलहाल नहीं पता चली है। नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन इस हादसे की जांच कर रहे हैं। हादसे के बाद बाकी सभी जेट्स की लैंडिंग करवाई गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। 2022 के सभी रेस ऑपरेशन सस्पेंड कर दिए गए हैं। हम हादसे में मारे गए पायलट के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com