राज एक्सप्रेस। आज विज्ञान द्वारा की गई खोजों से जमाना इतना हाईटेक होता जा रहा है कि, लोग हर छोटे-छोटे काम के लिए मशीनों का इस्तेमाल करने लगे हैं। विज्ञान की इन्हीं खोजों का एक फल रोबोट (Robot) भी है, जिनके द्वारा लाइफ बहुत आसान होती जा रही है। वहीं यह रोबोट अब कोरोना की जंग में भी काम आने वाले है। बीते कुछ महीनों से लगातार दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टैन्सिंग को मेंटेन रखने और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जापान ने एक नया तरीका खोज निकाला है।
जापान का जापान :
दरअसल, जापान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रोबोट से कार्य लेने का तरीका निकला है। जापान ने होटलों में खाना सर्व करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। टोक्यो महानगर सरकार ने इस रोबोट का अनावरण किया। फ़िलहाल इन रोबोट्स का इस्तेमाल दो होटलों में किया जाएगा। जिन होटलों में कोरोनवायरस से संक्रमित के मरीजों को समायोजित करेंगे। इससे कोरोना के फैलने का खतरा कम होगा।
टोक्यो सरकार का कहना :
टोक्यो सरकार के अनुसार, "जापान की एक एडवांस टेक्नोलॉजी रोबोट है और अब हम इसका इस्तेमाल कोरोना मरीजों के होटल में किया जाएगा जिससे बाकि के लोग सुरक्षित रहें साथ ही यह एक मजेदार तरीका हैं। इस तरीके में 2 रोबोट्स इस्तेमाल किया जाएगा। जिन्हे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से तैयार किया गया है और इसमें QR कोड भी है। जो निम्न कार्य करने के लिए डिजाइन किये गए है।
एक रोबोट को सहायता करने, जोड़ने और मरीजों के साथ ज्ञान साझा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
दूसरा रोबोट पूरी तरह से साफ-सफाई का ख्याल रखने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पूरी सफाई करने के बाद एक पूरे फर्श का मैप तैयार करने में भी सक्षम है।
सॉफ्टबैंक रोबोटिक्स ने बताया :
सॉफ्टबैंक रोबोटिक्स के कियोटा केन ने बताया है कि, इन रोबोट्स का इस्तेमाल साफ-सफाई रखने व अन्य कार्यो को करने से कोरोना के संक्रमण का खतरा भी कम होता है। वहीं, यह रोबोट इस बीमारी से संक्रमित लोगों की चिंता कम करेंगे। मरीजों से किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। ऐसे में यह रोबोट उनका हाल चाल भी पूछेंगे। हम रोबोट्स के साथ लोगों को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में डेनमार्क ने रोबोट तैयार कर निकाला वॉरियर्स को बचाने का अचूक उपाय। जानने के लिए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।