राजएक्सप्रेस। मंगलवार यानी कि आज सुबह जापान के सबसे बड़े द्वीप होंशु द्वीप पर एक घंटे के अंदर-अंदर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। गनीमत की बात है कि इन दोनों भूकंप में जानमाल के कोई नुकसान नहीं हुआ है। ये जानकारी जापान की केंद्रीय मौसम एजेंसी द्वारा मंगलवार को दी गई।
मौसम एजेंसी के अनुसार होंशु द्वीप के पूर्वी तट पर फुकुशिमा प्रान्त में स्थानीय समयानुसार 12:17 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 आंकी गई और इसका केन्द्र 50 किलोमीटर की गहराई में स्थित बताया गया।
जबकि भूकंप का दूसरा झटका होंशु द्वीप के पश्चिमी तट पर गिफु प्रान्त में महसूस किया गया और इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 5.3 आंकी गई जबकि इसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
दोनों स्थानों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। इसके अलावा मौसम विभाग मौसम विभाग ने अब तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
आपको बता दें कि इस कोरोना की महामारी के बीच दुनिया की ये पहली प्राकृतिक आपदा नहीं है। इसके पहला, बीते दिन सोमवार, 18 मई को भारत के ओडिशा में महाचक्रवात अम्फान ने दस्तक दी है और उसके भी पहले 14 मई को फिलीपींस में चक्रवाती तूफान अम्बो ने दस्तक दी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।