हाइलाइट्स :
इस्राइल ने एक बार फिर गाजा के बड़े अस्पताल पर किया हमला
अल-शिफा के अस्पताल में हमले से कई लोगों की मौत
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम से इनकार किया
इस्राइल। इस्राइल हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच हमलेबाजी लगातारी जारी है। अब यह खबर सामने आई है कि, इस्राइल ने एक बार फिर गाजा के 'अल-शिफा' नाम के बड़े अस्पताल पर करारा हमला किया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा :
दरअसन, हमले के बारे में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि, 'इस्राइली सेना ने पहले अस्पताल और फिर एंबुलेंस में घायलों को दूसरी जगह ले जाते समय उन पर हमला किया था। हालांकि, इस्राइली सेना ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमने अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक रेड क्रॉस को इसकी सूचना दी है। हमास समर्थित टीवी चैनल अल-अक्सा ने पहले कहा था कि इस हमले के बहुत लोगों की जान गई है, लेकिन जो बयान जारी किया गया है, उसमें हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कदरा
PM नेतन्याहू का युद्धविराम से इनकार :
तो वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन चर्चा करते हुए कहा है कि, 'बंधकों की रिहाई के बिना आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ युद्ध नहीं रोकेंगे।'' इतना ही नहीं नेतन्याहू ने इस्राइल द्वारा गाजा में ईंधन के प्रवेश की अनुमति देने की सभी रिपोर्टों को भी खारिज कर यह बात कही है कि, 'हम गाजा में ईंधन के प्रवेश की इजाजत नहीं देंगे। इस्राइल अस्थायी युद्धविराम से इनकार करता है, जिसमें इस्राइली बंधकों की रिहाई शामिल नहीं है। साथ ही इस्राइल गाजा में ईंधन और धन भेजने का विरोध करता है। PM नेतन्याहू द्वारा आगे यह बात भी कहीं है कि, इस्राइल के दुश्मनों का लक्ष्य इस देश को मिटाना है, लेकिन वे इसमें कभी कामयाब नहीं होंगे। इस्राइल जीत हासिल करने तक नहीं रुकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।