Iran के प्रेस टीवी का आरोप, वेबसाइट डोमेन को अमेरिकी सरकार ने किया जब्त

ईरान की सरकारी 'प्रेस टीवी' वेबसाइट ने आरोप लगाया है कि उसके डोमेन को अमेरिकी सरकार ने जब्त कर लिया है और वेबसाइट पर भी यह संदेश प्रदर्शित किया जा रहा है।
Iran के प्रेस टीवी का आरोप, वेबसाइट डोमेन को अमेरिकी सरकार ने किया जब्त
Iran के प्रेस टीवी का आरोप, वेबसाइट डोमेन को अमेरिकी सरकार ने किया जब्तSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। ईरान (Iran) की सरकारी 'प्रेस टीवी' वेबसाइट (Website) ने आरोप लगाया है कि उसके डोमेन को अमेरिकी सरकार ने जब्त कर लिया है और वेबसाइट (Website) पर भी यह संदेश प्रदर्शित किया जा रहा है। संदेश में कहा गया है, ''इस वेबसाइट (Website) को जब्त कर लिया गया है। डोमेन प्रेस डॉट टीवी को उद्योग और सुरक्षा ब्यूरो, निर्यात प्रवर्तन कार्यालय और संघीय जांच ब्यूरो द्वारा की गयी कानून प्रवर्तन कार्रवाई के तहत जारी जब्ती वारंट के अनुसार अमेरिकी सरकार ने जब्त कर लिया है।"

डोमेन को सिविल जब्ती के यूएस कोड 981 के तहत जब्त किया गया है, जो परमाणु, रासायनिक, जैविक, या रेडियोलॉजिकल हथियार प्रौद्योगिकी या सामग्री में तस्करी अथवा एक नियंत्रित पदार्थ के निर्माण, आयात, बिक्री या वितरण में शामिल संपत्ति की जब्ती की अनुमति देता है। मीडिया (Media) ने बताया कि ईरान के अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट अल-आलम और यमन के टेलीविजन चैनल अल मसीरा के वेब पेज भी अमेरिकी सरकार द्वारा जब्त कर लिये गये थे। अल आलम का डोमेन अब भी ब्लॉक है।

समाचार संगठन ने टेलीग्राम पर कहा, ''अल-आलम न्यूज चैनल (News Channel) अपनी गतिविधियों को जारी रखने की घोषणा करता है। वेबसाइट आगंतुकों को (अलआलमडॉटआईआर) डोमेन के माध्यम से समाचार प्रदान करेगी।" स्पूतनिक ने जब्ती की पुष्टि करने के लिए एफबीआई और अमेरिकी वाणिज्य विभाग से संपर्क किया लेकिन एजेंसियों ने अब तक जवाब नहीं दिया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com