Houthi Drone Attack : लाल सागर में गैबॉन ध्वज वाले MV Saibaba पर ड्रोन हमला, चालक दल में 25 भारतीय शामिल
हाइलाइट्स :
17 अक्टूबर के बाद से हौथी द्वारा किया गया 15वां हमला।
हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
रेड सी में हौथी द्वारा बनाया जा रहा है कमर्शियल जहाजों को निशाना।
Drone Attack On Gabon Flagged MV Saibaba in Red Sea : लाल सागर में एक और जहाज हौथी हमले का शिकार हुआ है। बताया जा रहा है कि, गैबॉन ध्वज वाले जहाज एमवी साईबाबा पर यमन के हाउथी द्वारा ड्रोन से हमला किया गया है। इस जहाज के चालक दल में 25 भारतीय शामिल हैं। हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इसके पहले कहा जा रहा था कि, यह जहाज भारतीय ध्वज वाला है लेकिन भारतीय नौसेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह गैबॉन के ध्वज वाला जहाज है।
दरअसल यमन के हौथी नियंत्रित क्षेत्रों से दक्षिणी लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन में दो हौथी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इस हमले में किसी भी जहाज के बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित होने की सूचना नहीं है। 17 अक्टूबर के बाद से हौथी आतंकवादियों द्वारा वाणिज्यिक शिपिंग पर यह 14 वां और 15वां हमला।
अमेरिकी नौसेना की सेंट्रल कमांड को दक्षिणी लाल सागर में दो जहाजों से रिपोर्ट मिली कि उन पर हमला किया गया है। नॉर्वेजियन ध्वज वाले, स्वामित्व वाले और संचालित रासायनिक/तेल टैंकर एमवी ब्लामेनन ने हौथी एकतरफा हमले वाले ड्रोन के लगभग चूक जाने की सूचना दी है, जिसमें किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है। एक दूसरा जहाज, एमवी साईबाबा, जो गैबॉन के स्वामित्व वाला तेल टैंकर है, ने बताया कि उस पर एकतरफा हमले वाले ड्रोन ने हमला किया था और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।